रतलाम IV News

हाइवे पर तेज रफ़्तार से दौड़ रहे वाहनों ने सड़क हादसों का ग्राफ बढ़ा दिया है। सोमवार को महू नीमच हाईवे पर ग्राम उमटपलिया के समीप धार से मनासा की ओर जा रही एक कार अचानक ही हाईवे किनारे स्थित ढाबे में जा घुसी। सामने से आ रहे एक व्यक्ति को बचाने के चक्कर में कार चालक ने स्टीयरिंग मोडऩे से यह दुर्घटना हुई। कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि उसने ढाबे पर लगी लोहे की चद्दर को ही फाड़ दिया। हादसे में ढाबा संचालक आरिफ पिता वारिस की मौके पर ही मौत हो गई और ढाबे पर खड़े एकअन्य व्यक्ति अमजद पिता जमील उमटपलिया घायल हो गया। हादसे में ढाबा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घायल ने पुलिस को सूचना दी। थाना औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार और चालक को हिरासत में लिया है। पुलिस ने शव को अस्पताल पहुंच कर पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने मामले की जांच प्रारंभ की है। इसी तरह एक हादसा सुजापुर हाइवे पर भी हुआ जहां एक ट्रैक्टर ट्राली के खाई में गिर जाने से महिला की मौत हो गई है, इस हादसे में दो अन्य लोग घायल हुए हैं।

By V meena

error: Content is protected !!