धार ivnews
पुलिस ने जंगल में अवैध रूप से चल रहे हथियार बनाने वाले एक कारखाने पर छापा मार करवाई की। पुलिस को इस अवेध कारखाने से डेड सो से अधिक फायर आर्म्स सहित एक दर्जन से अधिक जिंदा कारतूस मिले।
पुलिस ने सभी अवैध हथियारों को जब्त कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जब्त अवैध हथियारों की कीमत करीब 36 लाख रुपए है।मध्य प्रदेश की धार पुलिस द्वारा गंधवानी थाना क्षैत्र से अंतरराज्जीय अवैध शस्त्र बनाने वाले गिरोह और कारख़ाने का पर्दाफाश किया है ।
धार एसपी मनोज कुमार सिंह को मिली सूचना के बाद पुलिस के दल ने धार के गंधवानी के जंगलों में छापा मार कर 149 देसी कट्टे, 2 देशी पिस्टल कुल 151 नग अवैध फायर आर्म्स तथा 13 जिंदा राउंड कुल 36 लाख रुपए का जप्त किया गया।आरोपी ईश्वर का NSA किया गया । पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है सभी के देश के कई राज्यों में अपराधिक मामले दर्ज हैं और वहां से वहां फरार है। पुलिस अब इनके नेटवर्क का पता लगाने में जुट गई है। जिससे प्रकरण में आरोपियों की संख्या बढ़ने की संभावना भी है।