रतलाम ग्राम पचेड में सोमवार की शाम को हुई युवक की हत्या के मामले में आज मृत युवक के समाजजनों ने पीएम के बाद मिले शव को लेकर नामली पुलिस थाने के सामने प्रदर्शन किया। समाज जन आरोपियों की गिरफ्तारी और उनके मकान तोड़ने की मांग को लेकर सड़क पर धरने पर बैठ गए।

ग्राम पचेड में सोमवार की देर शाम को आबिद पिता सुलतान हुसैन की चाकू ओर तलवार मार कर हत्या कर दी थी। इस घटना से गांव में तनाव व्याप्त हो गया था। पुलिस ने लाश को पीएम के लिए मेडिकल कालेज पहुंचाया। देर रात को नामली पुलिस ने तीन नामजद सहित 6 लोगो के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी।

आज पीएम के बाद करीब दो बजे मृतक के शव को परिजनों को सोपा। परिजन के साथ समाज के लोग भी थे।मेडिकल कालेज से पुलिस के। वाहनों के साथ शव लेकर परिजन नामली थाने पहुंचे।परिजनों और समाज के लोगो ने नामली थाने के सामने सड़क पर बैठकर चक्काजाम कर दिया। शव वाहन में ही रखा रहा। समाज के लोगों की मांग थी की आरोपियों को तुरंत पकड़ा जाए। आरोपियों के मकान को तोड़ा जाए। सड़क पर धरना देकर चक्काजाम करने वालो में महिलाए भी शामिल थी।समाज के लोगो ने यह अपनी मांग का एक ज्ञापन भी सोपा।

By V meena

error: Content is protected !!