रतलाम,IV News

रतलाम रेलवे स्टेशन से शुक्रवार सुबह रवाना हुए मेमू ट्रेन में दा बर्निंग ट्रेन हादसा हो गया। खबर के मुताबिक जेकोट स्टेशन और दाहोद के बीच ट्रेन के इंजन और उसके पास वाले कोच से धुंआ उठने लगा था , बाद में लपटे निकलते दिखने लगी ।ट्रेन में आग लग गई जैसी खबर आग की तरह फैली तो यात्रियों में अफरा तफरी मच गई।

सूचना दाहोद स्टेशन पर दी। इसके बाद मौके पर आग और काबू करने का प्रयास किया। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक रतलाम से सुबह 8.30 बजे उज्जैन-दाहोद मेमू पैसेंजर दाहोद स्टेशन पहुंची। स्टापेज के बाद 10 किलोमीटर आगे जेकोट स्टेशन पहुंची।

तभी रैक के पिछले दो कोचों में अचानक आग लग गई। गार्ड ने रतलाम कंट्रोल के अलावा दाहोद स्टेशन पर भी सूचना दी। खबर लिखे जाने तक आग लगने के कारण फिलहाल पता नहीं चल सके है। कोच में आग की लपटें व धुआं उठने पर यात्री घबराकर दूर भागने लगे, रेल प्रशासन ने तत्काल आग बुझाने के प्रयास कर आग को नियंत्रित किया और दोपहर बाद ट्रेन को अगले स्टेशन के लिए रवाना किया । रेल हादसे में कोई जन हानि होने से बच गई।

By V meena

You missed

error: Content is protected !!