रतलाम IV NEWS

वेतन विसंगतियों को लेकर विगत सत्रह दिनों से हड़ताल कर रहे पटवारी हर दिन आंदोलन को रोचक बनाने के लिए नए नए प्रयोग कर रहे हैं। आंदोलन के 18 वें दिन गुरुवार को पटवारियों ने लुड़कन यात्रा निकाली। पुराने कलेक्टर कार्यालय स्थित गुलाब चक्कर से निकली लुड़कन यात्रा में शरीक चार पटवारी सड़क पर बिछे गद्दे पर लुढ़कते हुए आस्था स्थल मां कालिका माता के मंदिर पहुंचे ।

पटवारियों ने यहां माताजी के जयकारे लगाए और प्रदेश की शिवराज सरकार के मुखिया मामाजी को सद बुद्वि देने की कामना की । इससे पहले पटवारियों ने मुंडन संस्कार, काले कपड़े पहन कर तथा अन्य नए नए तरीकों से नवाचार कर आंदोलन को रोचक बनाया है। पटवारी संघ कोषाध्यक्ष अमृत लाल अंजना ने बताया हमने मातारानी से मुख्यमंत्री मामा जी को सद्बुद्धि देने की दुआ मांगी है।

By V meena

error: Content is protected !!