रतलाम,  लंबे समय से वेतन वृद्धि की मांग कर रहे मप्र जनभागीदारी (उच्च शिक्षा) कर्मचारी संघ एवं अतिथि विद्वानों की मांग पूरी होने पर मप्र जनभागीदारी (उच्च शिक्षा) कर्मचारी संघ एवं अतिथि विद्वान संघ में हर्ष व्याप्त है। संघ ने विधायक चेतन्य काश्यप एवं जनभागीदारी समिति अध्यक्ष विनोद करमचंदानी का स्वागत कर उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया।
ज्ञातव्य है कि, जनभागीदारी के द्वारा आमंत्रित अतिथि विद्वान लंबे समय से वेतन बढ़ाने की मांग कर रहे थे। इस पर जनभागीदारी समिति अध्यक्ष विनोद करमचंदानी एवं प्राचार्य प्रो. वाय.के. मिश्रा द्वारा विधायक श्री चेतन्य काश्यप से चर्चा की गई। जिस पर विधायक श्री काश्यप द्वारा जनभागीदारी द्वारा आमंत्रित अतिथि विद्वानों से आपसी सहमति बनाकर वेतन बढ़ाने के निर्देश दिए थे।
इधर मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा भी अतिथि विद्वानों के लिए वेतन वृद्धि की घोषणा की गई है। इससे दोनों ही वर्गों में हर्ष है। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री चौहान को भी धन्यवाद प्रेषित किया। इस दौरान रूपेश राठौड़, दिलीप वर्मा, विकल्प डोई, मनीष भट्ट, योगेश चौहान, प्रीति मोयल, कनुप्रिया शर्मा, माला वर्मा, पंकज पाठक, निलेश पाठक उपस्थित रहे।

By V meena

You missed

error: Content is protected !!