रतलाम

रतलाम में स्टेशन रोड थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्रा में सोना पकड़ा है। यह सोना आभूषण के रूप में लगभग 100 से पैकेट में था। पुलिस ने इस सोने के साथ दो युवकों को पकड़ा है। पुलिस ने मामला जी एस टी विभाग को सोपा है।


शनिवार सुबह प्रशिक्षु आईपीएस मयूर खंडेलवाल ने स्टेशन रोड से दो युवको से करीब 13 किलो से अधिक का सोना पकड़ा है। जो 9 करोड़ रूपये से अधिक का है।
पुलिस जप्त हुए सोने और युवक को लेकर स्टेशन रोड पुलिस थाने पहुंची। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए युवक 32 वर्षीय सुभाष वर्मा पिता शैतानराम निवासी रामपुरा, तहसील श्रीमाधोपुर सीकर राजस्थान तथा दूसरा युवक प्रवीण पिता राम निवास सैनी, निवासी महेंद्रगढ़ हरियाणा है।

पकड़े गए युवकों में से एक युवक यह सोना मुंबई से ट्रेन द्वारा रतलाम लाया था।दूसरा युवक ट्रेन से आए युवक को स्टेशन पर लेने आया था। सोना आभूषण के रूप में। लगभग 100 पैकेट में दो बेग में था। जिसमे से एक ट्राली बैग था और दूसरा पिठ्ठू बेग था।


सूचना मिलते ही आयकर और जीएसटी की टीम भी स्टेशन रोड पुलिस थाने पहुंची। इंदौर से भी GST के अधिकारी रतलाम पंहुचे है। सोना परिवहन को लेकर पुलिस और GST टीम बारीकी से जांच कर रही है।
बड़ी मात्रा में सोना पकड़ने की खबर मिलते ही सराफा कारोबारी भी थाने पहुंचे थे।

By V meena

You missed

error: Content is protected !!