रतलाम, IV NEWS

हिंदू संस्कृति और शास्त्रों में अशुद्वियों को दूर करने के लिए मुंडन संस्कार की परंपरा है। अपनी वेतन विसंगतियों की अशुद्वियो को शुद्ध कर मांगे पूरी किए जाने को लेकर आंदोलन के तेहरवें दिन पटवारियों ने सिर मुंडवा कर मुंडन संस्कार की रस्मे पूरी की ।


दरअसल मध्य प्रदेश पटवारी संघ की वेतन विसंगतियों को लेकर चल रही हड़ताल शनिवार को तेरहवे दिन में प्रवेश हो गई है। पुराने कलेक्टर कार्यालय परिसर में गुलाब चक्कर के पास चल रहे आंदोलन में पटवारियों ने तेहरवी मनाई और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से जल्द पटवारियों की मांगे पूरी करने की मांग करते हुए नारेबाजी की ।

पटवारी संघ अपने आंदोलन के तहत हर दिन नवाचार कर आंदोलन को रोचक बना रहे हैं। आंदोलन के तेहरवे दिन पटवारियों ने मुंडन संस्कार की रस्म अदा की । आंदोलन में बैठे 11 पटवारियों ने मुंडन करवाया ।

पटवारियों ने नारेबाजी करते हुए कहा है कि दिग्गविजय सिंह भी पटवारियों से टकराया था जो अब तक वापस नहीं लौटा। शिवराज सिंह को भी पटवारियों से नही टकराना चाहिए । जब तक पटवारियों की मांगे पूरी नहीं होती तब तक आंदोलन जारी रहेगा। आंदोलन स्थल पर मुंडन करवा रहे पटवारी मयूर सूर्यवंशी सिसोदिया ने iv News को बताया जब तक हमारे प्रिय मामाजी 28 सौ रुपए वाला वेतनमान नही देते तब तक आंदोलन जारी रहेगा। आज मुंडन करवा कर विरोध प्रदर्शन किया गया है।

By V meena

error: Content is protected !!