रतलाम,IV NEWS

जन आशीर्वाद यात्रा में आए भाजपा के विधायक रामेश्वर शर्मा ने के विवादित बयान से राजनीति गर्मा सकती हैं। विधायक शर्मा ने जावरा के बाद रतलाम में शनिवार सुबह पत्रकार वार्ता में कांग्रेस और महागठबंधन पर जमकर हमले किए। जावरा में उन्होंने मंच से सनातन धर्म को बीमारी वाले विपक्ष के साथ कांग्रेस पर जमकर हमला बोला । कांग्रेस को बीमारी बताया और मंच से जनता से बोला कांग्रेस बीमारी है कि नहीं फिर बोले इस बीमारी का इलाज होना चाहिए कि नहीं और फिर बोले जब से मोदी जी आए हैं कांग्रेस की बीमारी का इलाज हो रहा है कि नहीं ।

जनता से बोले , हाथ उठाकर बोलो हो रहा है कि नहीं इन कांग्रेसियों का इलाज पूरा कर दो , साथ ही बोले यह वह कांग्रेस नहीं जो आजादी के पहले की कांग्रेस थी यह सोनिया की कांग्रेस है यह हिंदू विरोधी कांग्रेस है ये मंदिर विरोधी कांग्रेस है यह गौ माता विरोधी कांग्रेस है । उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर विवादित बयान देते हुए बोले की जब हम पाकिस्तान को निपटाना जानते हैं तो मध्य प्रदेश का एक कबूतर जिसको तुमने 10 साल झेला दिग्विजय सिंह वो सेना से सवाल करता है । वो सेना से पूछता हैं बताओं तुमने पाकिस्तान में कितने लोग मारे ।
वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल पर निशाना साधते हुए बोले , एक वो दिल्ली में पगला बैठा हैं केजरीवाल वो सेना से सवाल पूछता हैं बताओ कितने लोग मारे एक सोनिया का पप्पू पूछता है बताओ कितने लोग मारे वहीं मंच पर मौजूद भाजपा के मंदसौर सांसद सुधीर गुप्ता का नाम लेते हुए बोलते हैं के सुधीर गुप्ता जी एक प्राइवेट बिल लाइये और अब कैसे जब सर्जिकल स्ट्राइक हो तो इन तीनो बंदरों को हवाई जहाज से नीचे लटका कर भेज दीजिएगा । दरअसल जन आशीर्वाद यात्रा मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के जावरा के ग्राम मानन खेड़ा पहुंची थी जहां मंच से भोपाल विधायक रामेश्वर शर्मा ने जमकर कांग्रेस पर निशाना साधा और जामकर विवादित बयान दिए।

गठबंधन महामूर्खो का है,आतंकवादियों के हाथों की कठपुतली भी हो सकता है गठबंधन

शनिवार सुबह रतलाम में आयोजित पत्रकार वार्ता में भाजपा के भोपाल से विधायक रामेश्वर शर्मा ने इंडिया गठबंधन पर तीखे शब्द बाण चलाते हुए कहा की देखिए इसमें मुझे नहीं कहना चाहिए था कहना तो पप्पू की माता सोनिया गांधी को चाहिए था, करुणा निधि के बेटे के बेटे ने और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के बेटे ने कर्नाटक के एक और मंत्री ने जो सनातन धर्म पर और हिंदू धर्म पर जो टिप्पणी की है हम इसमें सवाल करना चाहते हैं सोनिया गांधी से क्या आप इस टिप्पणी से सहमत है उनके वक्तव्य से क्या सोनिया गांधी सहमत है।

श्रीमान राहुल गांधी सहमत है श्रीमान खड़के साहब सहमत है क्या शिवसेना के उद्धव ठाकरे जी सहमत हैं क्योंकि हिंदू की बात करते हैं और जो तमाम लोग हैं वह सहमत हैं अगर सहमत नहीं है तो इस घमंडी गठबंधन को तोड़ो और गठबंधन की पहली शर्त रखो सनातन धर्म हो या हिंदुस्तान के जो भी धर्म हो उनके खिलाफ टिप्पणी करने वालों को घमंडी गठबंधन से बाहर करो हिंदुस्तान के खिलाफ टिप्पणी करने वालों को गठबंधन से बाहर करो नहीं तो हम यह मानेंगे कि अलीबाबा चालीस चोर का दरबार है यह हिंदुस्तान के खिलाफ हिंदू धर्म के खिलाफ षडयंत्रकारियो का गठबंधन है बल्कि हम यह कहेंगे यह गठबंधन पाकिस्तान से संचालित होने वाला गठबंधन है। यह गठबंधन चीन से संचालित होने वाला गठबंधन है । यह गठबंधन अरब कंट्री से संचालित होने वाला गठबंधन है । यह भी कोई बड़ी बात नहीं है कि आतंकवादियों के हाथों की कठपुतली भी यह गठबंधन हो सकता है क्योंकि जिस गठबंधन को इतना स्वाद नहीं है राम के देश में वह सनातन धर्म को जो रोग कहते हैं ऐसे गठबंधन को हम महामूर्खोका गठबंधन कहते हैं जो अपने धर्म का अपने देश का नहीं वह हिंदुस्तानियों का अपना कभी नहीं हो सकता है।

By V meena

error: Content is protected !!