रतलाम IV NEWS

पूर्व गृह मंत्री हिम्मत कोठारी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर आग्रह किया है की सनातन एवम जैन मंदिरों से विद्युत बिलों में व्यवसायिक दर से शुल्क लिया जा रहा है उसके स्थान पर टैरिफ घरेलू शुल्क लिया जावे । कोठारी ने बताया की प्रदेश के अनेक मंदिर समितियो द्वारा मंदिरों की धर्मशाला व भोजन शाला में यात्रियों से न्यूनतम दर पर रुकने व भोजन की व्यवस्था उपलब्ध कराई जाती है जहा विद्युत बिल व्यवसायिक दर से लिया जाना अनुचित है। कोठारी ने मुख्यमंत्री जी से आग्रह किया है की सभी मंदिरों में बिजली कनेक्शन में व्यवसायिक दर के स्थान पर घरेलू दर से शुल्क लिया जाए। श्री कोठारी ने मुख्यमंत्री से निवेदन किया है विद्युत विभाग को इस संबध में आदेश प्रदान कर धार्मिक आस्था के केंद्रों को राहत प्रदान की जावे । मंदिर आस्था के केंद्र है ना की व्यवसायिक जगह नही इसके साथ ही श्री कोठारी ने केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला जी सीताराम को भी पत्र लिखकर ध्यानाकर्षण किया की जिन मंदिरों में ट्रस्ट या व्यवस्था समिति हे, वहा दिया जाने वाला दानदाता का दान एक बार में बिना आईडी के दो हजार से अधिक नहीं दे सकते है । जिससे मंदिरों के रख रखाव के लिये धन की कम हो रही है जिससे इन धार्मिक आस्था के केंद्रों के अंतर्गत आने वाली भोजनशाला, गौशाला , स्कूल, कॉलेज, अस्पताल, धर्मशाला व मंदिर के संचालन में धन के अभाव गंभीर समस्या खड़ी हो रही है । व्यक्ति ऐसी संस्था में दान देता है उसका उद्देश्य अच्छे कार्य में पैसा लगाना होता है । अतः श्री कोठारी ने केंद्रीय वित्त मंत्री से मांग की है की इस तरह के दान को प्रतिबंधों से मुक्त किया जाए ताकि धार्मिक संस्थाओं, मंदिरों और उनके अंतर्गत चलने वाले सामाजिक कल्याण के कार्यों को सुचारू रूप से संचालन करने में बाधा न आए ।

By V meena

error: Content is protected !!