रतलाम। रेलवे की अनदेखी से परेशान ग्रामीणों की समस्या को लेकर रतलाम ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना सुबह केंद्रीय रेल मंत्री अश्विन वैष्णव से मिले तो रतलाम रेल मंडल के अधिकारी हरकत में आ गए। शाम को अपर मंडल रेल प्रबंधक अपने अमले के साथ मोका स्थल पर विधायक दिलीप मकवाना के साथ पहुंचे। ग्रामीणों को हो रही परेशानी को देखा और जल्द परेशानी दूर करने को बात कही।


केंद्रीय रेल मंत्री व आगामी विधानसभा चुनाव के सह चुनाव प्रभारी अश्विनी वैष्णव का विधायक दिलीप मकवाना ने नीमच से देर रात रतलाम आने पर स्वागत किया। विधायक श्री मकवाना द्वारा रतलाम ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में रेलवे द्वारा किए गए निर्माण से ग्रामीणों को हो रही समस्याओ से रेल मंत्री श्री वैष्णव को अवगत कराया। जिस पर रेल मंत्री के निर्देश पर रेल प्रशासन द्वारा तत्काल कार्रवाई शुरू कर दी गई।


विधायक श्री मकवाना की मांग पर रेल मंत्री वैष्णव रेलवे के सबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा की विधायक दिलीप मकवाना के साथ मौके पर जाकर वास्तविक स्थिति का अवलोकन करे। रेल मंत्री से मिले निर्देश के बाद मंगलवार शाम 4 बजे एडीआरएम अशफाक अहमद के द्वारा ग्राम कारोदा में अंडर ब्रिज व ग्राम भदवासा में सीसी रोड के गहरे शोल्डर का निरीक्षण किया गया।


इस दौरान जिलाध्यक्ष राजेंद्र सिंह लुनेरा, मंडल अध्यक्ष राजेंद्र लाला जाट, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि पवन जाट, जनपद पंचायत सदस्य राधेश्याम चंद्रवंशी, नागेश्वर चौहान, अशोक शर्मा, भीम सिंह, सरपंच अमलेटा ठाकुर वीरेंद्र सिंह, सरपंच भदवासा अनिता मकवाना, सरपंच राजेंद्र सिंह सिसोदिया, उपसरपंच मदनलाल, सरपंच मनोज मईड़ा सहित अन्य ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

By V meena

error: Content is protected !!