रतलाम IV NEWS

सोमवार ,मंगलवार की मध्य रात रतलाम पहुंचे केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से शहर के जनप्रतिनिधियों से मुलाकात की । जन प्रतिनिधियों ने यात्री सुविधाओं को लेकर रेल मंत्री को ज्ञापन और मांग पत्र भी सौपे । रेल मंत्री ने नीमच से लेकर रतलाम होते हुए भोपाल तक विंडो निरीक्षण किया है।
रतलाम आए रेल मंत्री से शहर विधायक चेतन्य काश्यप, ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना, महापौर प्रहलाद पटेल, भाजपा नेता यतेंद्र भारद्वाज, पूर्व महापौर शैलेंद्र डागा, मनीष शर्मा ,सहित रेलवे के नेताओं ने मुलाकात की व मांग पत्र दिए।


टीन शेड निर्माण की मांग
भाजपा खेल प्रकोष्ठ प्रदेश सह संयोजक यतेंद्र भारद्वाज ने प्लेट फार्म नंबर 2 पर यात्रियों के लिए टीन शेड नही होने, डीआरएम का जनप्रतिनिधियों से दूरी बनाए रखना, फोन रिसीव नही करने जैसी शिकायते की । रेल मंत्री ने तत्काल डीआरएम को तलब कर सख्त हिदायत देते हुए कहा की क्या अपने मेरे द्वारा बनाए गए सर्कुलर को नही पढ़ा है, तो पढ़ लेना । वही उन्होंने टीन शेड निर्माण के भी निर्देश दिए। भाजपा नेता मनीष शर्मा ने रेल मंत्री से आटो रिक्शा स्टेंड पर होने वाली वसूली भी बंद करने की मांग की गई।


विधायक काश्यप ने की चर्चा
रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव के रतलाम आगमन पर विधायक चेतन्य काश्यप ने उनका स्वागत किया। इस मौके पर श्री काश्यप ने रतलाम में रेल सुविधाओं के विस्तार के लिए रेलमंत्री श्री वैष्णव को मांग पत्र भी सौंपा। विधायक श्री काश्यप द्वारा रेलमंत्री श्री वैष्णव को सौंपे गए मांग पत्र में मुख्य रूप से इंदौर-जबलपुर ओवरनाइट एक्सप्रेस को रतलाम तक बढ़ाए जाने, रतलाम-सूरत रेल मार्ग पर वंदे भारत को चलाने, रतलाम में कोच मेंटनेंस हेतु पिट लाइन की मांग करने के साथ अन्य कई मांगे की। श्री काश्यप से चर्चा के दौरान रेलमंत्री ने मांगों के उचित निराकरण के संबंध में उन्हे आश्स्वत किया। इसके साथ ही रतलाम में कोच मंेटनेंस के लिए पिट लाइन का सर्वे करके प्रस्ताव मंत्रालय भेजने के संबंध में मंडल रेल प्रबंधक को निर्देश दिए। यात्री सुविधाओं के विस्तार सहित अन्य कई विषयों के संबंध में विधायक श्री काश्यप ने रेलमंत्री श्री वैष्णव से विस्तार से चर्चा की। पूर्व महापौर शैलेंद्र डागा सहित अन्य जनप्रतितिधियो ने भी अलग अलग ज्ञापन सौंपा।


रेल मंत्री ने किया निरीक्षण
रेल मंत्री ने नीमच से रतलाम आने के दौरान पिपलियामंडी रेलवे स्टेशन पर रेलवे समपार फाटक पर ओवरब्रिज निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। रतलाम में प्लेटफॉर्म नंबर 7 व 5, 6 का निरीक्षण किया। इसके बाद सवाई माधोपुर होते हुए दिल्ली के लिए रवाना हुए। इस दौरान पश्चिम रेलवे महाप्रबंधक अशोक कुमार मिश्र, मंडल रेल प्रबंधक रजनीश कुमार, अपर मंडल रेल प्रबंधक अशफाक अहमद सहित विभागीय अधिकारी भी साथ रहे।

By V meena

error: Content is protected !!