रतलाम, IV NEWS

अचेत अवस्था में जिला अस्पताल पहुंची महिला की मौत का राज पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने खोल दिया है। महिला की मौत सामान्य नहीं बल्कि उसकी हत्या उसके ही पुत्र ने की थी । मामला 16 अगस्त का है जहां पीएंटी कॉलोनी निवासी निखिलेश पिता योगेंद्र कौशल ने ही अपनी सौतेली मां 55 वर्षीय मंजू कौशल की गला दबा कर हत्या कर दी थी। खबर के मुताबिक पुत्र निखिलेश ही 16 अगस्त को अपनी सौतेली मां मंजू को अचेत अवस्था में लेकर जिला अस्पताल पहुंचा था, जहां डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया था। मौत का कारण सामने नहीं आने पर पुलिस ने मेडिकल कॉलेज में पीएम करवा कर जब जांच शुरू की तो पीएम रिपोर्ट ने हत्या होने का खुलासा किया। पुलिस ने जांच के दौरान मंजू के भतीजे, जेठ और पड़ोसी के बयान दर्ज किए तो मंजू और उसके सौतेले पुत्र निखिलेश के एक ही घर में रहने और विवाद होने की बात सामने आई। पुत्र अपनी पत्नी पूजा के मायके जाने पर मां मंजू से विवाद करता था। पीएम रिपोर्ट में मौत गला दबा कर होना बताया तो पुलिस ने पुत्र निखिलेश से पूछताछ की तो उसने वारदात करनी कबूल की । पुलिस ने पुत्र निखिलेश के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज किया है।
औधोगिक थाना प्रभारी राजेंद्र वर्मा ने बताया पुत्र निखिलेश कौशल को गिरफ्तार कर लिया है उसने पूछताछ में हत्या करना स्वीकार किया है आरोपी को रविवार को जिला न्यायालय में पेश किया जाएगा।

By V meena

error: Content is protected !!