रतलाम IV NEWS

सावन माह के जाते ही मौसम का भी मिजाज बदल गया है । तीखी धूप ने हर एक को बैचेन कर दिया है वहीं जिले के कई गांव में बारिश नहीं होने से फसले खराब हो रही है । खराब फसलों से किसानो की चिंताएं बड़ गई है।

बारिश नहीं होने से किसान परेशान है फसलों को भारी नुकसान होने लगा है। किसानों का कहना है कि 15 दिन से ज्यादा समय हो गया है लेकिन अब तक बारिश नहीं हुई और फसल खराब होने से किसानों की चिंताएं बढ़ रही है । बारिश नहीं होने से फसलों पर कहर सा, ढा दिया है।

परेशान किसानो ने अब पुरानी रीति रिवाजों के तहत टोने टोटके शुरू कर इंद्र देवता को प्रसन्न करना शुरू किया है। जिले के गांव दंतोदिया सेवरिया कुआं झागर धराड़ आदि गांव में किसान बारिश को लेकर काफी चिंतित है और बारिश को लेकर टोटके भी कर रहे हैं लेकिन बारिश नहीं होने से किसानों की चिंताए दिन पर दिन बढ़ती जा रही है ।


गधे पर उल्टे बैठे सरपंच
बारिश नहीं होने से चिंतित ग्रामीणों ने टोने टोटके कर जल्द बारिश होने की कामना की है। ग्राम पलसोड़ा के सरपंच लक्ष्मण मईडा को गधे पर उल्टा बिठाकर ढोल नगाड़ों के साथ पूरे गांव में नगर भ्रमण करवाया और अच्छी बारिश की भगवान भोलेनाथ से प्रार्थना की। वही डेडक माता निकाली इस अवसर पर बडी संख्या में ग्रामीण सम्मिलित हुए । गांव के वरिष्ठ मोतीलाल राठौड़ का कहना है कि यह एक तरीके का टोटका है जिससे बारिश होती है । इस तरह का टोटका पीढ़ियों से चल रहा है।

By V meena

error: Content is protected !!