रतलाम
नन्ही बच्ची को नदी में डूबता देख दो भाई बच्ची को बचाने नदी में कूद गए। ग्रामीणों की मदद से नन्ही बच्ची को बचा लिया गया लेकिन दोनो भाइयों की पानी में डूबने से मौत हों गई।

यह दर्दनाक हादसा रतलाम जिले के आलोट से 10 किलोमीटर दूर स्थित ददीयाखेड़ी आश्रम के पास शिप्रा नदी किनारे हुआ। ग्राम दाबड़िया निवासी एक परिवार तीज का त्यौहार मनाने शिप्रा नदी किनारे दादियाखेड़ी आश्रम आया था।

परिवार के एक सदस्य एक नन्ही बच्ची को लेकर नदी किनारे नदी में नहलाने गया। नहाते समय अचानक कुछ हुआ की नन्ही बच्ची नदी के पानी में डूबने लगी। इसे देख परिवार के सदस्य दो भाई नदी में बच्ची को बचाने नदी में कुदे , बच्ची तो बच गई लेकिन परिवार के दोनों भाई राधेश्याम शर्मा पिता मोहनलाल शर्मा उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम डाबडीया एवं दुर्गाशंकर पिता मोहनलाल शर्मा उम्र 34 वर्ष पानी में डूब गए।

घटना की जानकारी लगने पर आलोट की डीआरसी टीम द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर एवं स्थानीय लोगों की मदद से दोनों युवको को बाहर निकाल सरकारी हॉस्पिटल आलोट पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

By V meena

You missed

error: Content is protected !!