रतलाम ivnews

रतलाम झाबुआ संसदीय क्षेत्र के सांसद गुमानसिंह डामोर के विधानसभा चुनाव लडने की संभावनाओं कोनाज उन्होंने स्वयं ने खारिज कर दिया। उन्होंने। कहा की वे विधानसभा चुनाव। लडने के आकांक्षी नही है।

रतलाम जिले के सैलाना विधानसभा क्षेत्र में आज टैंकर वितरण कार्यक्रम में शामिल होने आए सांसद गुमानसिंह डामोर ने पत्रकारों द्वारा यह पूछे जाने पर की चर्चा है की आप विधानसभा चुनाव लडने की इच्छा रखते है। इस सवाल के जवाब में सांसद गुमानसिंह डामोर ने कहा की। भोपाल में भी मुझसे पूछा गया था तब मेने कहा की में सांसद हु मेरे पास आठ विधायक है। ऐसी स्तिथि में मेरी कोई आकांक्षा नही है विधानसभा चुनाव लडने की।में लोकसभा में ही ठीक हु और मेरी तैयारी भी लोकसभा चुनाव को लेकर ही चल रही है।

सांसद गुमानसिंह के इस तरह से विधानसभा चुनाव लडने को लेकर स्तिथि साफ करने से अब उनके सैलाना , रतलाम ग्रामीण या पेटलावद से विधानसभा चुनाव लडने के क्यासो पर विराम लग गया है। हालाकि पेटलावद विधानसभा के लिए तो भाजपा ने पहली ही सूची में निर्मला भूरिया को उम्मीदवार घोषित कर दिया,जिससे की यह संभावना बन गई थी की रतलाम ग्रामीण के लिए शायद उनकी उम्मीदवारी हो सकती है। किंतु आज उन्होंने खुद विधानसभा चुनाव लडने का आकांक्षी नही होने की बात कह कर सभी अटकलों को विराम दे दिया है।

By V meena

error: Content is protected !!