रतलाम कराते बालिकाओं की आत्मरक्षा का सबसे प्रमुख हथियार हे आज इस खेल में बड़ी संख्या में बालक बालिका शामिल हुए उसके लिए शुभकामनाएं, उक्त विचार प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठारी ने

विद्यार्थी परिषद के पूर्व छात्र नेता स्वर्गीय अनुज पोरवाल की स्मृति में आयोजितजिला स्तरीय कराते चैंपियनशिप में मुख्य अतिथि के रूप में कही। प्रतियोगिता का शुभारंभ हिम्मत कोठारी पूर्व गृह मंत्री मध्य प्रदेश शासन, मुकेशपूरी गोस्वामी प्रेस क्लब अध्यक्ष रतलाम की उपस्थिति में हुआ। प्रेस क्लब अध्यक्ष मुकेश गोस्वामी द्वारा कहा कि खेल में हार जीत होती रहती हैं लेकिन कराते खेलना ओर खेलकर अपना शरीर स्वस्थ रखना यह सबसे महत्वपूर्ण हे आज की युवा पीढ़ी खेल में निरंतर देश का नाम रोशन कर रही हे। डिफेंस कराटे प्रशिक्षण संस्थान के अध्यक्ष जयेश राठौर ओर सचिव शुभम तालोदिया ने बताया की एक दिवसीय प्रतियोगिता में जिले के रतलाम शहर, रतलाम ग्रामीण,जावरा ,आलोट ,सैलाना बजना पिपलोदा, तहसील के ,223 मिनी, जूनियर सीनियर वर्ग के खिलाड़ीयो रहे ।


मिनी जूनियर और सीनियर वर्ग मिलकर के विजेता खिलाड़ियों को गोल्ड , सिल्वर एवम ब्रांच मेडल से सम्मानित जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष अशोक जैन चौटाला, जवाहर व्यायामशाला संचालक वैभव जाट, पूर्व निगम अध्यक्ष दिनेश पोरवाल, भाजपा खेल प्रकोष्ठ प्रदेश सह संयोजक यतेंद्र भारद्वाज, जिला सह संयोजक सौरभ शर्मा, भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष विप्लव जैन, भाजपा जिला कार्य समिति सदस्य मनीष शर्मा, पत्रकार विनोद वाधवा, विजय मीना, युवा मोर्चा के शुभम चौहान , जिला कराटे एसोसिएशन सचिव शेख शरीफ उद्दीन, कुशाभाऊ ठाकरे मंडल अध्यक्ष चिराग असरानी भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला मंत्री शुभम चौहान , रविन्द्र मुरलीवाल, सत्यजीत राजावत, द्वारा खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया।
प्रथम पुरस्कार जावरा कराते अकैडमी,
द्वितीय पुरस्कार समता इंटरनेशनल स्कूल ,
तृतीय पुरस्कार डिफेंस कराटे अकादमी को प्राप्त हुआ ।
स्पर्धा में निर्णायक की भूमिका राजवर्धन सिंह, दिव्या भगोरा , तनु पांचाल, काशिश शर्मा मान्यता सिंह चुंडावत मुस्तफा तबीब खान, भाविक बुचके, साहिल खान, समीर खान, अंजुम शेख, हंसराज सिंह, चौहान लखन , अजीम खान, मरियम खान, जितेंद्र,आरती मालवी ने की । कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका दीपिका पवार आभार शुभम तालोदिया ने किया इस अवसर पर बड़ी संख्या में खेल प्रेमी खिलाड़ियों का उत्शवर्धन किया ।

error: Content is protected !!