रतलाम। विद्यार्थी परिषद के पूर्व छात्र नेता स्वर्गीय अनुज पोरवाल की स्मृति में जिला स्तरीय कराते चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा ।
उक्त जानकारी देते हुए अध्यक्ष जयेश राठौर एवम सचिव शुभम तालोदिया ने बताया की 27 अगस्त 20230को राठौर धर्मशाला डोंगरे नगर में डिफेंस कराटे प्रशिक्षण संस्थान के द्वारा किया जा रहा है।
जिसमे बालक बालिका के अलग अलग वर्ग में मिनी, जूनियर,सीनियर के लगभग 200 खिलाड़ी प्रतिस्पर्धा में समल्लित होगे। खिलाड़ियों को मेडल एवम प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किए जाएंगे ।

By V meena

You missed

error: Content is protected !!