रतलाम ivnews

नामली के पास फोरलेन पर एक युवक का शव फासी पर लटका हुआ मिला। शव की पहचान नही हुई थी। मौके पर नामली पुलिस सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण। पहुंच गए थे।
फोरलेन पर युवक का शव बस स्टॉप पर बने शेड में लटका हुआ मिला। मृतक की। उम्र करीब 35 वर्ष के आसपास होगी। मृतक ने बनियान और जींस पेंट पहना हुआ था। बस स्टॉप पर युवक का शव लटका हुआ मिलने की सुचना पर मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण भी पहुंच गए। नामली पुलिस भी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची। घटना स्थल के पास ही एक आधार कार्ड भी मिलने की जानकारी सामने आ रही है।

घटना स्थल पर नामली थाना प्रभारी धर्मेंद्र शिवहरे भी पहुंच गए थे। पुलिस ने पंचनामा बनाकर लाश को पोस्ट मार्टम के लिए। पहुंचाया।
बताया जाता है की नामली के पास जिस जगह बस स्टॉप है वहा काफी अंधेरा रहता है। और लाश बस स्टॉप के शेड में फांसी पर लटकी मिली है। लेकिन मृतक के दोनो पैर जमीन को छू रहे थे। जिससे यह संभावना भी बन पढ़ी है की मृतक की लाश को किसी ने यहां लाकर अंधेरे का लाभ उठाकर लटका दिया हो। नामली पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

By V meena

You missed

error: Content is protected !!