रतलाम । युवाओं को पैसे कमाने का लालच देकर उन्हें अपने जाल में फसाने वाली ऑनलाइन मोबाइल एप के माध्यम से युवाओं को ट्रेडिंग करने के नाम पर आई डी पर लाखो रुपए लगाए लेकिन वह कंपनिया अब भाग गई है। हजारों युवाओं को अपना शिकार बनाकर ऑनलाइन एप कंपनिया रतलाम से करीब 50 करोड़ रुपए से अधिक लेकर बंद हो गई है कांग्रेस आई टी विभाग के अध्यक्ष हिम्मत जैथवार ने बताया की कुछ माह से ऑनलाइन कंपनियां क्रिप्टो करेंसी के नाम पर  भ्रामक मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से ऑनलाइन ट्रेडिंग कर लाखो रुपए कमाने का लालच देकर हजारों युवाओं को अपना शिकार बनाया है।

कई युवाओं ने कर्ज लेकर तो कई ने अपनी जमा पूंजी इन ऑनलाइन एप में लगा दी। लेकिन वह कंपनियां अचानक पूर्व सुचना के बंद हो गई या भाग गई।  हजारों की तादात में युवा इसके जाल में फस चुके के है। MTFE, QTF, और tron link pro सहित कई ऑनलाइन कंपनियां मोबाइल एप के माध्यम से आई डी रजिस्ट्रेशन के नाम पर युवाओं से पैसे एठ रही है और इस प्रकार अरबो रुपए युवाओं से ठग कर भाग गई। इसके शिकार कई शासकीय कर्मचारी भी इसके शिकार हुए हे और कई कर्मचारियों ने युवाओं को बरगलाकर उन्हें इस जाल में फसाया है उन कर्मचारियों पर भी कार्यवाही मांग पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर की हे। ज्ञापन के दौरान तनवीर खान, दीपू सरदार, जुबेर  उद्दीन रसीद, समर पटेल, अभिषेक, अमित सहित कई लोग शामिल थे।

error: Content is protected !!