रतलाम नगर निगम आयुक्त के निवास के बाहर आज रात एक युवक अकेला धरने पर बैठ गया। इस युवक के बैठने को खबर फैलते ही युवक कांग्रेस के कार्यकर्ता भी आयुक्त निवास पहुंच गए और नारेबाजी करने लगे।

धरने पर बैठने वाला युवक था शीतल सेन, जो की युवक कांग्रेस का कार्यक्रम प्रकोष्ठ का जिला अध्यक्ष है। शीतल सेन के धरने पर बैठने को वजह सबल योजना का कार्ड बनाने के नाम पर नगर निगम के कर्मचारी द्वारा रुपए मांगना है। शीतल सेन ने बताया की उसके बेटे आर्यन सेन का एडमिशन ला कालेज में हुआ है। कालेज द्वारा बताए गया को केंद्र सरकार की योजना पड़ेगा इंडिया तो बढ़ेगा इंडिया में आर्यन को लाभ मिल सकता है लेकिन सबल योजना का कार्ड होना आवश्यक है।

इस वजह से उसके द्वारा 14अगस्त को ऑनलाइन आवेदन सबल कार्ड बनाने के लिए किया गया था। उसके कागजातो का वेरिफिकेशन भी नगर निगम के। कर्मचारियों द्वारा किया जा चुका है। आज कार्ड बनकर मिलना था लेकिन त्रिवेणी जोन के प्रभारी विनेश चौहान द्वारा कार्ड नहीं। दिया गया। कार्ड देने के नाम पर कुछ सेवा स्वरूप रुपए की मांग की गई। इस पर वह नगर निगम आयुक्त के पास पहुंचा। आयुक्त ने भी उसे सिस्टम के अनुसार चलने को कह दिया। जिसके बाद वह आयुक्त निवास के बाहर ही धरने पर बैठ गया।

शीतल सेन के धरने पर बैठने को ख़बर मिलने के बाद युवक कांग्रेस के कार्यकर्ता धीरे धीरे धरना स्थल पर पहुंचने लगे। और करीब तीस चालीस कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए। कुछ कार्यकर्ता शीतल सेंक साथ धरने पर बैठ गए और नारेबाजी करने लगें। कुछ देर बाद स्टेशन रोड पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने शीतल सेन से आयुक्त के निवास के बाहर बैठने की वजह जानी। करीब डेढ़ घंटे के बाद। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता। पार्षद वाहिद शैरानी पहुंचे। उन्होंने आयुक्त को मोबाइल कर निवास के बाहर बुलाया। आयुक्त से कांग्रेस। नेता वाहिद शैरानी ने मौजूद सभी लोगो की उपस्थित में चर्चा की। आयुक्त ने आश्वस्त किया की कल में कगजातो की जांच करवा लूंगा । पात्र होने पर कार्ड जारी कर दिया जाएगा। आयुक्त कीनिया आश्वाशन के बाद शीतल सेन सहित सभी युवक कांग्रेस कार्यकर्ता धरना समाप्त कर चलें गए।

error: Content is protected !!