इंदौर
कुत्ता घुमाने के दौरान दो कुत्तों के बीच हुई लड़ाई दो पड़ोसियों में। संघर्ष की वजह बन गई। इस संघर्ष में एक पड़ोसी ने। बंदूक से फायर कर अपने पड़ोसी के दो लोगो की हत्या कर दी जबकि 6 लोग घायल हो गए। घायलों में दो महिलाओं की हालत गंभीर है। घटना के बाद पुलिस ने आरोपी पड़ोसी को गिरफ्तार कर बंदूक जब्त कर ली । आरोपी बैंक में सुरक्षा गार्ड है। मृतको में जीजा साले है।
इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र की कृष्णबाग कॉलोनी में देर रात बैंक के एक गार्ड ने दहशत मचा दी। कुत्ता घुमाने की मामूली सी बात पर गार्ड का पड़ोसियो से विवाद हुआ।शराब पिए हुए सुरक्षा गार्ड ने इस विवाद के दौरान अपनी लाइसेंसी बंदूक से दनादन गोलियां बरसाई दी इसमें पड़ोस में रहने वाले जीजा-साले की मौत हो गई। इनके परिवार के छह लोग भी घायल हुए हैं, जिनमें दो महिलाएं गंभीर घायल बताई जा रही है घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई। पुलिस ने आरोपी सुरक्षा गार्ड राजपाल सिंह को गिरफ्तार कर लाइसेंसी बंदूक बरामद कर ली है।
घटना की जानकारी मिलने के बाद पहुंचे एडिशनल डीसीपी अमरेंद्र सिंह के अनुसार, म्रतक राहुल (28) पुत्र महेश वर्मा और विमल (35) पुत्र देवकरण अमचा रिश्ते में जीजा-साले हैं। विमल का निपानिया में सैलून है और 8 साल पहले उसकी शादी राहुल की बहन आरती से हुई थी। उसकी दो बेटियां हैं। राहुल लसूड़िया क्षेत्र के किसी ऑफिस में काम करता है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, रात करीब 11 बजे गार्ड राजपाल कुत्ता घुमा रहा था।इस दौरान एक अन्य कुत्ता आ गया और दोनों लड़ने लगे। राहुल के परिवार ने आपत्ति ली तो बहस हो गई। विवाद बढ़ा और राहुल के परिवार के बाकी लोग भी बाहर आ गए। गुस्से में गार्ड भागते हुए घर गया और बंदूक लेकर पहली मंजिल पर पहुंच गया। वहां से उसने राहुल, विमल और उसके परिवार पर गोलियां चलाईं। घायलों में वे लोग भी हैं, जो शोर सुन घरों से बाहर आए थे।