रतलाम, विधानसभा चुनाव जैसे जैसे नजदीक आने लगे है अब नेताओं के बयान भी उसी रूप में आने लगे है। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने आज कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और दिग्विजयसिंह को अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यकर्म में आमंत्रित करते हुए पाप धोने के लिए भगवान राम की चरण वंदन करने की सलाह दी तो कांग्रेस की ओर से इसका जवाब कांग्रेस नेता पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने देते हुए कहा की कैलाश कौन होता है आमंत्रण देने वाला, अगर उनका नेता मोदीजी आमत्रित्र करेंगे तो जाएंगे भी और उद्घाटन भी करेंगे।


भारत माता की नही बोलने वाले की जान लेने संबधी बयान पर कहा कि वह वहुत शूरमा आदमी है।वह बहुत गुल खिलाकर आये है। भाजपा द्वारा दो तिहाई बहुमत से प्रदेश में सरकार बनाने के कैलाश विजयवर्गीय के दावे पर। कांग्रेस नेता सज्जन वर्मा ने कहा की झूठे सपने क्यो दिखा रहे हो केलाश , शिवराज भेया से क्या बदला लेना चाहते हो कैलाश ,उसको क्यों अंधेरे में रख रहे है हो। 2018 में ही बना लेते दम खम था । इतनी जबरदस्त मेजॉरिटी से कांग्रेस की सरकार बनी थी। कमलनाथ की सरकार बनी थी। जनता ने देखा कलमनाथ का काम।जनता चाहती है कि कमलनाथ की सरकार बने। ताकि इस प्रदेश को एक नए दृष्टिकोण की राजनीति मिले। ये सभी चाहते ही नही है कि शिवराज की सरकार बने।बिल्कुल इसकी बहुत तैयारी थी। घर मे बहुत पूजा पाठ कराई थी।

By V meena

You missed

error: Content is protected !!