रतलाम। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा की हमारे राम बड़े दयालु है। अगर सोनिया दिग्विजय अपने जीवन में किए गए अभी तक पाप धोने के लिए भगवान राम के चरण वंदन कर लेगी तो उनके पाप भी धूल जाएंगे।
श्रीविजयवर्गीय रतलाम जिले के रतलाम ग्रामीण और आदिवासी विधानसभा क्षेत्र सैलाना में भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने आए थे। कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने राम मंदिर आंदोलन का जिक्र करते हुए कहा की हम कहते थें की मंदिर वही बनायेंगे तो कांग्रेस के नेता दिग्विजय सिंह बोलते थे लेकिन तारीख नहीं बताएंगे किंतुअब तो भैया तारीख भी बता दी। भूमि पूजन भी कर दिया ।जनवरी में प्राण प्रतिष्ठा भी हो रही है और हमारे राम तो इतने दयालु हैं दिग्विजय सिंह जी आप और आपकी नेता जो है सोनिया जी कहती है कि राम काल्पनिक है जब कहती है कि राम काल्पनिक है राम नाम का कोई व्यक्ति दुनिया में हुआ ही नहीं है राम काल्पनिक है आपने अपने जीवन में अभी तक जितने जितने पाप किए हैं जनवरी में प्राण प्रतिष्ठा हो रही है अपने परिवार के साथ अपने बच्चों के साथ चले जाना राम जी के चरण वंदन कर लेना सारे पाप धुल जाएंगे हमारे राम बड़े दयालु है। इसलिए हम जो कहते हैं वह करते हैं।
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस और गठबंधन करने वाले विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा है। भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने केंद्र में गठबंधन करने वाले विपक्षी दलों की तुलना बाढ़ में एक ही जगह पर फस गए कुत्ते, बिल्ली और चूहे से की है जो बाढ़ के डर से एक ही स्थान पर पनाह ले लेते हैं। कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि मुझे एक हेलीकॉप्टर के पायलट ने बताया कि गुजरात में बाढ़ के दौरान उन्होंने एक ऐसा नजारा देखा जहां एक ही स्थान पर एक दूसरे की जान के दुश्मन कुत्ते ,बिल्ली ,चूहे ,सांप और नेवले बाढ़ से बचने के लिए इकट्ठा हुए थे। इसी तरह विपक्षी दल भी देश में चल रही मोदी नाम की बाढ़ में बह जाने के डर से इकट्ठा हो रहे हैं।अपने संबोधन में भारत माता की जय नहीं बोलने वालों पर भी कैलाश विजयवर्गीय ने जमकर निशाना साधा और कहा कि भारत तेरे टुकड़े होंगे कहने वाले लोगों के विरोध में भारतीय जनता पार्टी हमेशा खड़ी रहेगी। केंद्र और प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने के लिए कार्यकर्ताओं को एकजुट होने और काम करने की सलाह देते हुए कहा कि वरिष्ठों के आशीर्वाद से भाजपा की सरकार बनेगी।रतलाम ग्रामीण विधायक दिलीप कुमार मकवाना की तारीफ करते हुए विजयवर्गी जी ने कहा कि दिलीप जी ने पूरी इमानदारी से रतलाम ग्रामीण में करोड़ों के काम किए हैं। रतलाम ग्रामीण विधानसभा के भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने सर्व प्रथम भाजपा के पित्र पुरुषों को माल्यार्पण की तत्पश्चात कन्या पूजन किया।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के समस्त वरिष्ठ जनों की उपस्थिति में रतलाम ग्रामीण के रामपुर मोरवनी सिमलावदा खुर्द मलवासा सहित विभिन्न गांवों के सैकड़ों जयस और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की जिसमें मुस्लिम कार्यकर्ताओं सहित सेजावता की 20 महिलाएं भी शामिल थी।