रतलाम। विश्व आदिवासी दिवस 9 अगस्त को आदिवासी समाज एक विशाल जनजागृति रैली निकाल कर सभा का आयोजन करेगा। रैली में। आदिवासी समाज के महिला पुरुष अपनी परम्परागत वेशभूषा में शामिल होंगे।

आदिवासी समाज के विभिन्न संगठन आदिवासी एकता परिषद अखिल भारतीय भील समाज, जय आदिवासी युवा शक्ति( जयस), आदिवासी छात्र संगठन ,आदिवासी समन्वय मंच भारत, भील समाज संगठन रतलाम , आदिवासी समाज संगठन रतलाम ,महाराणा पूंजा जन कल्याण संगठन, शबरी संदेश, शबरी धाम आश्रम जमथुन, राष्ट्रीय आदिवासी एकता परिषद,मध्यप्रदेश अनुसूचित जाति जनजाति संगठन (आजक्स)आदिवासी अधिकारी कर्मचारी संगठन(आकाश), वीर एकलव्य आदिवासी सामाजिक सेवा संस्था रतलाम एवम समस्त आदिवासी सामाजिक संगठन के संयुक्त तत्वाधान में 9 अगस्त 2023 को विश्व आदिवासी दिवस को हर्षोल्लास के साथ श्रद्धा पूर्वक धूमधाम से मनाया जावेगा। इस अवसर पर विशाल जनजागृति संदेश रैली का आयोजन आदिवासी समाज द्वारा किया जायेगा। रैली में आदिवासी समाज जन अपनी पारंपरिक वेशभूषा जैसे धोती कुर्ता, कब्जियां,लुगडा घाघरा, ओढ़नी घाघरी, बाजूबंद, साफा,फेटी, रुमाल, रीबिन, बोर, कंदोरा, कड़ी, आहली,मदलीय, कमर पेटा, आदि पारंपरिक बोली ,भाषा, रितीरिवाज,कला, सस्कृति, संस्कार, इतिहास, सवावलम्बन, ज्ञान, स्वतंत्रता,जीवनशैली, जीवनमूल्य, पारंपरिक अस्त्र शस्त्र जैसे तीर कमान ,भाला, फरसा, लकड़ी , पालिया, आदि एवं पारंपरिक वाद्य यंत्र जैसे ढोल, मांदल ,कुंडी ,थाली, ढोलक, सहनाई , बाजा,नगाड़ा ,झांझरा, वाहली ,तंबूरा, खंजरी ,मजीरा, आदि के साथ झूमते नाचते गाते अपनी मस्ती में आनंद से भाव विभोर होकर शांति पूर्वक अपनी संस्कृति, परंपरा ,जीवन मूल्यों, मानव मूल्य, प्रकृति मूल्य,प्रकृति, पर्यावरण तथा संवैधानिक अधिकारों ,जल, जंगल, जमीन, के मौलिक अधिकारों के संरक्षण का जनजागृति संदेश इस विशाल रैली के माध्यम से आदिवासी एवं गैर आदिवासी समाज को प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी दिया जाएगा। रैली का शुभारंभ भील विश्रांति गृह सागोड रोड( बिरसा मुंडा मूर्ति )प्रातः11बजे से बजना बस स्टैंड, लक्कड़पीटा, चांदनी चौक, चोमुखीपुल, गणेशदेवरी, दालुमोदी बाजार, नाहरपुरा, कॉलेज रोड, नगर निगम, आंबेडकर चौराहा पर रैली समापन होकर आम सभा में परिवर्तित होगी। आदिवासी समाज के डॉक्टर अभय ओहरी , डॉक्टर आर सी डामर , डॉक्टर आर सी किहोरि, भारत निनामा , नाथूलाल गामड़ ( जिला पंचायत सदस्य रतलाम) केसुराम निनामा ( जिला पंचायत सदस्य रतलाम)दिनेश निनामा , राजेंद्र चौहान, कैलाश निनामा , कैलाश पाग्गी , कैलाश देवड़ा , योगेश डामर ,राहुल डामर, नितेश गामड़ श्याम मईडा,प्रकाश मुनिया, पवन भूरिया , श्याम मईडा , हेमराज मुनिया , अमर निनामा , दिनेश भाबर , विकास पगगी , राकेश कुमार मुनिया , मानसिग डामर , राजाराम सिंगार, दिनेश भाभर, प्रकाश भगोरा, विजय निनामा, अजय निनामा, पूनमचंद निनामा, कांतिलाल मकवाना, खेमराज मईडा, विजय हरी, जगदीश डामर , रामचंद्र मईडा, मानसिग्ग डामर, रतनलाल डामर, कालू परमार, यश बारिया, उमेश बारिया, किशोर बारिया, अशोक बारिया,आंबारम मोरी, समाजसेवी सूरतलाल डामर आदि नेआयोजन को सफल बनाने का आव्हान किया ।

error: Content is protected !!