आलोट। ट्रैक्टर में बैठकर खेत से घर जा रहे किसान दंपत्ति और एक मासूम भानेज की ट्रैक्टर पलट जाने से उसके नीचे दबने से मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों को अस्पताल पहुंचाया। रविवार को पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपे जाएंगे।


मिली जानकारी के अनुसार जिले की आलोट तहसील के बरखेड़ा थाना के गांव गरडा निवासी श्याम सिंह पिता दूल्हे सिंह( 35) भागूभाई पति श्याम सिंह (30)और भानेज तूफान सिंह पिता दानू सिंह गुर्जर (5) शनिवार शाम को खेत से घर लौट रहे थे, तभी ढलान पर ब्रेक लगाने के दौरान ट्राली पलट गई और दर्दनाक हादसा हो गया ।

तीनो ट्रैक्टर ट्राली के नीचे दब गए। जिससे उनकी मौत हो गई।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। तीनों को आलोट अस्पताल भेजा गया। रविवार को पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द किए जाएंगे। बताया जाता है की मृत महिला गर्भवती थी।

By V meena

You missed

error: Content is protected !!