झाबुआ / रतलाम कांग्रेस के वरिष्ठ आदिवासी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया ने आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं की एक बैठक को संबोधित करते हुए विवादित बयान दिया है ..यह बयान अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है ..इस बयान में कांतिलाल भूरिया ने पीएम मोदी के महिला सम्मान को लेकर विवादित बात कही है।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं किन्ही बैठक आज शाम को झाबुआ जिले के रानापुर कस्बे में थी। था बैठक 7 अगस्त को झाबुआ में आने वाली आदिवासी स्वाभिमान यात्रा की तैयारियों को लेकर थी। कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए भूरिया ने कहा कि ” महिलाओं के सम्मान में बहुत सारे काम कर दूंगा कहता है .. लेकिन क्या किया महिलाओं के सम्मान में ? उसके घर में नहीं कर पाया ..उसकी घरवाली भटक रही है इधर उधर.. मोदी की जो घरवाली है वह रोती फिर रही है और वह ना जाने कहां कहां झांकता फिर रहा है। कई बार अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले कांग्रेस के आदिवासी नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया का यह विवादित बयान का वीडियो अब् सोशियल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

By V meena

You missed

error: Content is protected !!