रतलाम चुनावी समर में नेताओ के बोल वचन अजीबो गरीब बयान बन कर सामने आने लागये है।जिले के आलोट में सड़क के भूमि पूजन समारोह में पहुचे उज्जैन क्षेत्र के सांसद अनिल फिरोजिया ने मंच से अपने सम्बोधन में प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी की तुलना करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मूंछ का बाल है तो राहुल गांधी व सोनिया गांधी को पूंछ का बाल बता दिया । राजनेतिक गलियारे में अब यह बयान सुर्खियों में है।

भाजपा सांसद अनिल फिरोजिया ने कहा, आटा किलो से मिलता है, लेकिन राहुल गांधी उसे लीटर में बताते हैं। राहुल गांधी को यह नही पता की आलू कैसे उगता है या जमीन में पैदा होता है। राहुल गांधी ने गरीबी नहीं देखी इसलिए उन्हें किलो और लीटर में अंतर समझ नहीं आता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबी देखी है, उनकी मां ने गरीबी में उनका पालन पोषण किया. वो गरीबी को समझते हैं। सांसद ने कायाकल्प योजना के अंतर्गत 1 करोड़ 7 लाख से बनने वाली सड़क का भूमिपूजन किया। उन्होंने मोदी सरकार के 9 सालों के विकास कार्यों को बताया।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जो 55 सालों में नहीं किया, उससे ज्यादा का काम मोदी सरकार ने 9 साल में कर दिया। दोनों के कार्यों को तराजू में तोला जाए तो नरेंद्र मोदी का पलड़ा भारी रहेगा। सांसद ने कहा कि आजकल लोगों को विकास से मतलब नहीं है, वे यह सोचते हैं कि हमारा पर्सनल फायदा क्या है? विकास कार्यों के लिए राशि सरकार से ऐसे ही नहीं मिलती, इसके लिए नेताओं के जूते घिस जाते हैं। आज के समय में अपने क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए राशि लाने में बड़ी मेहनत करना पड़ती है। सरकार ऐसे ही पैसे नहीं देती है। जब सांसद से जूते घिसने वाले बयान को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा, जूते घिसना तो एक मुहावरा है। मेरा मतलब वो नहीं था, लेकिन किसी भी काम में मेहनत तो लगती है।

By V meena

You missed

error: Content is protected !!