रतलाम समस्याओं से जूझ रहे नागरिक अब विधानसभा चुनाव के नजदीक आने पर अपनी समस्याओं के निराकरण के लिए मुखर होने लगे है। रतलाम के एक वार्ड के रहवासियों ने सड़क पर हो रहे गड्डो की समस्या से छुटकारा पाने के लिए अपनी आवाज को मुखर करते हुए घोषणा कर दी कि अगर सड़क से गड्ढे दूर नही हुए तो वह चुनाव में वोट नही देंगे। वार्ड के रहवासियों ने नारा दिया है सड़क नही तो वोट नही।


शहर के वार्ड नंबर 14 जवाहर नगर B कॉलोनी के रहवासी इन दिनों सड़क के गढ्ढों से खासे परेशान है । इन गढ्ढों से रहवासियों का जनजीवन प्रभावित हो रहा है।
बताया जाता है कि वार्ड के रहवासियों को सड़क बनाने के नाम से सिर्फ आश्वासन ही मिलता है।

गढ्ढों वाली सड़क हमारे महानगर बनने के सपनो पर सवाल ही खड़े कर रही हैं।यहां सड़क पर गढ्ढे नही इन गढ्ढों में सड़क है जो हर रोज हादसों को न्यौता दे रही हैं।


सड़क के इन गढ्ढों से त्रस्त होकर रहवासियों ने चुनाव में वोट नही देने का मन बना लिया है। रहवासियों का कहना हैं कि वोट मांगने आते है तो सड़क बनने वाली है बोलते है लेकिन चुनाव बाद अब भूल जाते है तो इस बार हम भी वोट देना भूल जायेंगे।

By V meena

error: Content is protected !!