रतलाम। संत शिरोमणि श्री रविदासजी महाराज के सागर में मंदिर निर्माण हेतु आयोजित समरसता यात्रा रतलाम ग्रामीण विधानसभा के धामनोद में पहुंची। यहां भाजपा जिलाध्यक्ष राजेंद्रसिंह लुनेरा, विधायक दिलीप मकवाना सहित पार्टी पदाधिकारियों द्वारा यात्रा की भव्य अगवानी की गई। इस दौरान संत शिरोमणि की पवित्र चरण पादुका की पूजा-अर्चना की गई। रतलाम ग्रामीण विधानसभा के समस्त गांवों से मिट्टी और जल एकत्र कर यात्रा आगे बढ़ गई।

यात्रा के दौरान यात्रा संयोजक कन्हैयालाल पाटीदार, पूर्व विधायक संगीता चारेल, जनपद पंचायत अध्यक्ष साधना जायसवाल, मंडल अध्यक्ष दिनेश धाकड़, देवीलाल गुर्जर, वरिष्ठ नेता बाबूलाल कर्णधार, शांतिलाल परमार, नगर परिषद अध्यक्ष दुर्गा अजय डिंडोर, जिला पंचायत सदस्य सत्यनारायण पाटीदार, नाथूलाल गामड़, जनपद पंचायत सदस्य चेतन निनामा, मंगला कुंवर देवड़ा, राधेश्याम बोडाना सहित जनप्रतिनिधि, पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।

By V meena

You missed

error: Content is protected !!