जावरा जावरा में एक कुएनुमा गड्डे पर दोस्तो के साथ नहाने गए दो बालको की पानी मे डूबने से मौत हो गई। ग्रामीणों की मदद से दोनों के शवो को कुएनुमां गड्डे से निकलकर पीएम के लिए पहुचाया।

जावरा के समीप ग्राम अरनिया पीठा के कुछ बच्चे गाव से आधा किलोमीटर दूर एक कच्चे कुएनुमा गड्डे पर नहाने गए थे। गाव के दो बच्चे शुभम पिता करूलाल बागरी 11साल तथा रोहित पिता दिलीप बसोड 12 साल दोनों कुए में नहाने के लिए उतरे लेकिन काफी देर तक वह पानी से बाहर नही आये। इस पर साथ गए अन्य बच्चो ने गाव में जाकर सूचना दी।
सूचना पर ग्रामीण कुएनुमा गड्डे पर पहुचे। पुलिस को भी सूचना दी गई। ग्रामीणों ने दोनों बच्चो के शवों को कुएनुमा गड्डे के पानी मे से खोजकर बाहर निकाला। मोके पर पहुची पुलिस ने दोनों शवों को पीएम के लिए जावरा हॉस्पिटल पहुचाया। पीएम के बाद शव परिजनों को सौप दिया।
