
रतलाम नकली घी की आशंका में एक मकान में चल रहे टिफिन सेंटर पर पुलिस ने दबिश दी। पुलिस को 40 किलो करीब घी मिला। पुलिस ने मामला खाद्य विभाग को सोपा।

मंगलवार की रात करीब साढ़े नौ बजे औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने मुखबिर सूचना पर अनमोल नगर में एक मकान में दबिश दी। दबिश के दौरान थाना प्रभारी। राजेंद्र वर्मा सहित कई पुलिसकर्मी मौजूद थे।दबिश में पुलिस को मकान में रखी स्टील की टंकी और एक डिब्बे में भरा करीब 40 किलो घी मिला।

इतना सारा घी एक साथ होने पर पूछताछ में मकान में रहने वाले राजेश जाट कोई सही जवाब नही दे सका। उसने बताया की। वह टिफिन सेंटर चलाता है। उसी के लिए वह यह घी लाया था। पुलिस ने खाद्य विभाग को सूचना दी। सूचना पर खाद्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। खाद्य अधिकारी ने मिले घी के नकली होने की आशंका में नमूने लेकर घी जब्त किया।
