रतलाम,IV News। सावन माह के तीसरे सोमवार को शहर में शिव भक्ति चरम पर रही। सुबह से भोले के द्वारे चले काबडिया की स्वर लहरियों के साथ कावड़ यात्राए निकलना शुरू हो गई थी।

सुबह शास्त्री नगर सहित शिव शंकर मंदिर से महिला कावड़ यात्रा का आयोजन किया गया। विश्वमंगलय सभा के बैनर तले महिलाओं की कावड़ यात्रा क्षेत्रिय सांसद प्रतिनिधि सेवानिवृत आईएएस श्रीमती सूरज डामोर के नेतृत्व में निकली यात्रा में बडी संख्या में महिलाएं शरीक हुई ।


शिव मंदिर में पूजन कर कावड़ यात्रा पैदल रतलाम से विलपांक के लिए रवाना हुई। यात्रा में निगम अध्यक्ष मनीषा शर्मा , पूर्व विधायक संगीता चारेल, पार्षद सपना त्रिपाठी, भारती पाटीदार, ममता सोलंकी, सहित महिलाए शरीक हुई। यात्रा को विदा करने भाजपा नेता मयूर पुरोहित, दिनेश पोरवाल सहित नेता भी पहुंचे थे।

By V meena

You missed

error: Content is protected !!