रतलाम। सामाजिक समरसता का संदेश देते हुए 100 करोड़ की लागत से निर्मित होने जा रहे संत शिरोमणि रविदास जी महाराज के मंदिर निर्माण के लिए 25 जुलाई से शुरू होने जा रही निर्माण शोभा यात्रा के माध्यम से मिट्टी एवं जल संग्रहण अभियान यात्रा का रतलाम ग्रामीण क्षेत्र में भव्य स्वागत किया जाएगा।

यात्रा की तैयारियों के संदर्भ में ग्राम कालूखेड़ी में रतलाम ग्रामीण क्षेत्र के पांचों मंडल की अयोजित बैठक को केंद्रीय मंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते ने सम्बोधित किया, जिससे कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों में ऊर्जा का संचार हुआ। संत शिरोमणि रविदास जी महाराज के मंदिर निर्माण यात्रा एवं आगामी विधानसभा सम्मेलन की तैयारियों के संबंध में चर्चा की गई।

बैठक में केंद्रीय मंत्री कुलस्ते के साथ संस्कृत बोर्ड अध्यक्ष भारतदास बैरागी, रतलाम ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेंद्रसिंह लुनेरा, सांसद गुमानसिंह डामोर, विस्तारक हितेंद्र राजपुरोहित, संयोजक कन्हैयालाल पाटीदार, जिला उपाध्यक्ष लाल बहादुर पाटीदार, जनपद पंचायत अध्यक्ष साधना जायसवाल, उपाध्यक्ष हितेंद्र भाटी, अशोक पंड्या, राजेंद्र पाटीदार, सहित पांचों मंडल अध्यक्ष एवं पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

By V meena

You missed

error: Content is protected !!