
रतलाम कार से बकरा बकरी चुराकर मंडी में बेचने वाले दो चोरो को रतलाम की हाट पिपलिया पुलिस ने पकड़ने में सफलता हासिल की। पुलिस ने इन दोनों बदमाशो से कार और चुराए गए बकरा बकरी बेचने से मिली राशि जब्त की है। पकड़े गए दोनो चोर इंदौर के निवासी है।
रतलाम जिले के हाट पिपलिया में 13 जुलाई की रात को नंदू गायरी के घर के बाहर बंधी दो बकरी ओर एक बकरा कोई अज्ञात बदमाश चुरा ले गए थे।बकरा बकरी चोरी की इस घटना की रिपोर्ट हाट पिपलिया पुलिस चौकी में दर्ज हुई। पुलिस ने चोरी की इस वारदात के आरोपियों का पता लगाने जे लिए घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। पुलिस को एक सीसीटीवी मिला जिसमे एक कार घटनास्थल आती और तेज गति से जाती दिखाई दी। इस अवधि में ही बकरा बकरी चोरी की घटना घटित हुई थी। इस कार का नंबर एमपी 09 8554 था। पुलिस ने इस कार का पता लगाया। यह कार इंदौर इंदौर की निकली। 16 जुलाई को पुलिस ने यह कार सहित आरोपी सादिक उर्फ लालू पिता शोकत उम्र 32 साल निवासी गरीब नवाज कालोनी इंदौर को पकड़ा। इससे पूछताछ के बाद इसके साथी अजीम खा पिता रईस खा निवासी गरीब नवाज कालोनी इंदौर को भी पकड़ा। पुलिस पूछताछ में इन दोनों आरोपियों ने हाट पिपलिया से दो बकरी ओर एक बकरा चुराने की घटना स्वीकार करते हुए बताया कि चुराने के बाद उन्होंने दोनो बकरी ओर एक बकरे को मंडी में बेच कर राशि प्राप्त कर ली। पुलिस ने दोनो को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बकरी बकरे बेचने के बाद मिली राशि 12 हजार नगदी सहित चोरी की वारदात में उपयोग में लाई गई कार को जब्त किया। पुलिस ने दोनों को जावरा न्यायालय में पेश किया। न्यायालय ने दोनों बकरा चोरो को जेल भेज दिया। सूत्रों के मुताबिक़ दोनो बकरा चोर कार स्व इंदौर जिले सहित अन्य जिलों में जाते और घर के बाहर बंधे बकरा बकरी चुरा लेते और मंडी में ले जाकर बेच देते थे।
सराहनीय योगदान —- बड़ावदा थाना प्रभारी निरीक्षक दर्शना मुजाल्दा,हाटपिपलिया पुलिस चौकी प्रभारी उप निरीक्षक राजेश मालवीय सहायक उप निरीक्षक भानु प्रताप पुरोहित प्रधान आरक्षक जाकिर खान आरक्षक राहुल उपाध्याय राकेश मोरी, सैनिक अंकित प्रजापत प्रताप सिंह संग्राम सिंह नरेंद्र सिंह राधेश्याम और साइबर सेल रतलाम की भूमिका सराहनीय रही
