रतलाम पुलिस ने एक ऐसे चोर को पकड़ा है जिसने अभी तक 200 से अधिक चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुका है। पकड़े गए चोर ने चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए गिरोह भी बना रखा है। अपने साथियों के साथ मिलकर इस चोर ने मध्यप्रदेश ही नही बल्कि अन्य राज्यो में भी चोरी की वारदातों जो अंजाम दिया है। ताला तोड़ने में एक्सपर्ट यह चोर वारदात को अंजाम देने के लिए कार से आते जाते थे जिसका इंतजाम भी यह खुद करता था। इस चोर ओर इसके साथियो के खिलाफ सेकड़ो मामले दर्ज है।


इस चोर शहजाद उर्फ चीना ने अपने गिरोह के सदस्यों के साथ मिलकर रतलाम शहर में भी 12 दिन पहले 2 जुलाई को एक बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।
करीब 12 दिन पहले 2 जुलाई 23 को फरियादी रामचन्द्र लालचंदानी निवासी टीआईटी रोड जिला रतलाम ने थाना स्टेशन रोड रतलाम में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि मेरे साढु श्यामबाबु अपने पिता के इलाज के लिये घर मे ताला लगा कर इन्दौर चले गए थे। सुबह मुझे पता चला कि मेरे साढु का दरवाजा खुला है व चोरी हो गई है। वहा जाकर देखा तो घर का सामान बिखरा था, पडोसी ने बताया कि रात करीब 3 बजे कोई कार वहा पर खडी थी। श्यामबाबु के परिजनो ने घर लौट कर बताया कि घर मे रखे लगभग 110 ग्राम गोल्ड ज्वेलरी तथा लगभग 05 लाख रुपये कोई अज्ञात व्यक्ति चुराकर ले गया हैं ।थाना स्टेशन रोड पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया ।


शहर में हो रही लगातार चोरी की वारदातों को रोकने और आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने थाना प्रभारी को निर्देशित किया। स्टेशन रोड पुलिस थाना प्रभारी किशोर पाटनवाल द्वारा रतलाम शहर में अज्ञात आरोपीगण की तलाश करना प्रारम्भ किया।ग्राउन्ड स्तर पर पुलिसिग करते हुए संबधित कार की पतारशी के भरसक प्रयास किए कई जगह रुट ट्रेक किया, संदिग्धो से पुछताछ कि गई। मुखबीर का सहयोग लिया गया लगातार टीम द्वारा शहर के बाहर विभिन्न जिलो मे घुम घुम कर पतारशी कि गई। जिसमे पुलिस को सफलता मिली। पुलिस ने शहजाद उर्फ चीना पिता कल्लु खा जाति पठान उम्र 42 साल नि. 349/10 चंदवाला रोड चंदन नगर इन्दौर हा.मु धोबी मोहल्ला उन्हैल उज्जैन ओर उसके साथियों ताहीर उर्फ साहील पिता नूर मोहम्मद खान जाति पठान उम्र 19 साल निवासी आगर नाका एकता नगर गुलमोहर मदरसा उज्जैन,अमर पिता बाबुलाल चौहान जाति मालवीय बलाई उम्र 26 साल निवासी पोरवाल धर्मशाला दानी गेट उज्जैन कों पकडा।यह गैग का सरगना है उसके अनुसार उसने करीब 200 चोरीया कि है कार कि व्यवस्था यही करता है ताला तोडने का एक्सपर्ट है।


इस गिरोह के फरार सदस्य फुरकान निवासी आगर नाका उज्जैन ओर सोहेल उर्फ पन्नी निवासी आगर है जिनको पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।आरोपीगण आदतन अपराधी है चोरी व अपराध करके ही गुजारा करते है।
इस गिरोह के द्वारा चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए अपनी कार से किसी भी शहर मे रात्री मे घुमते है तथा जिस भी मकान पर ताला लगा हुआ पाते है वहा दो से तीन लोग ताला तोडकर मकान मे प्रविष्ठ हो जाते है शेष लोग बाहर निगरानी करते है वारदात करने के बाद सभी लोग कार मे बैठकर माल को ठीकाने लगाने के लिए चले जात है । इस दौरान वे मोबाईल का प्रयोग नही करते है।

इस गिरोह से सोने कि चार चेन , सोने कि पाँच अंगुठीया , सोने की एक जोड चुडीया, एक सोने का ब्रेसलेट,एक इमिटेशन ब्रेसलेट, 90000/- रुपये कैश,चोरी के रुपयो से खरिदीगई एक वेगेनार कार MP09SC8898 , चोरी मे प्रयोग कि गई एक रेनाल्ट ट्रिबर कर MP13CE2185, चोरी मे प्रयोग कि गई टामी जब्त की गई है।कुल जप्तशुदा मश्रुका करीबन 12 लाख रुपये का है।
इस गिरोह को पकड़ने में नगर पुलिस अधीक्षक हेमन्त चौहान के नेतृत्व में थाना प्रभारी किशोर कुमार पाटनवाला, उनि. आशीष पाल ,सउनि एम आई खान प्रआर. दिलीप देसाई, आर.हेमराज , पवन , अभिषेक जोशी, धमेन्द्र , विजय शेखावत, अर्जुन खिची, पारस धाकड एवं सायबर सेल से प्र.आर मनमोहन शर्मा, आर विपुल भावसार, मयंक व्यास का सराहनीय योगदान रहा।

.

आपराधिक रिकार्ड 200 चोरी करने वाले आरोपी का

शहजाद उर्फ चीना पिता कल्लु खां उम्र 27 साल नि.349/10 चंदुवाला रोड इंदौर

क्र. थाना अप.क्र. धारा रिमार्क

  1. चंदन नगर 209/20.03.04 341,294,324,506 भा.द.वि.

2 चंदन नगर 2012/22.03.04 25 आर्म्स एक्ट

3 चंदन नगर 1050/17.12.10 457,380 भा.द.वि.

4 चंदन नगर 277/10.03.14 457,380 भा.द.वि.

5 चंदन नगर 488/04.05.14 454 भा.द.वि.

6 चंदन नगर 499/06.05.14 457,380 भा.द.वि.

7 चंदन नगर 543/17.04.14 380 भा.द.वि

8 चंदन नगर 581/20.05.14 457,380 भा.द.वि.

9 चंदन नगर 589/26.05.14 457,380 भा.द.वि.

10 चंदन नगर 658/13.06.14 457,380 भा.द.वि.

11 चंदन नगर 854/08.08.14 457,380 भा.द.वि.

12 चंदन नगर 1059/13.10.14 457,380 भा.द.वि.

13 चंदन नगर 1117/28.10.14 457,380 भा.द.वि.

14 चंदन नगर 1139/03.11.14 457,380 भा.द.वि.

15 चंदन नगर 1143/04.11.14 457,380 भा.द.वि.

16 चंदन नगर 342/25.03.14 457,380 भा.द.वि.

17 चंदन नगर 554/19.04.14 457,380 भा.द.वि.

18 चंदन नगर 596/26.04.14 457,380 भा.द.वि.

19 चंदन नगर 842/05.08.14 457,380 भा.द.वि.

20 चंदन नगर 969/19.06.14 380 भा.द.वि.
21 चंदन नगर 978/19.09.14 380 भा.द.वि.

22 चंदन नगर 646/18.10.17 454,380 भा.द.वि.

23 चंदन नगर 660/24.10.17 454,380 भा.द.वि.

24 चंदन नगर 704/10.11.17 401 भा.द.वि.

25 राजेन्द्र नगर 697/18.10.19 454,380 भा.द.वि.

26 चंदन नगर 668/22.08.22 49ए,34 आबकारी एक्ट

27 रिंगनोद 451/19.12.22 294,323,506,34,279,337 भा.द.वि.

28 रिंगनोद 454/28.12.22 34 (2) आबकारी एक्ट

29 सोनकच्छ देवास 57/2023 379 भा.द.वि.

By V meena

You missed

error: Content is protected !!