
रतलाम । तालीम देने वाला स्थित भी पाक साफ होता है । लेकिन तालीम देने वाले का चेहरा ही हैवानियत के रूप में सामने आए तो उस स्थल पर कैसी तालीम दी जाती होगी समझा जा सकता है । रतलाम शहर के औद्योगिक थाना क्षेत्र अंतर्गत बिरियाखेड़ी स्थित दारुल उलूम गोसिया मदरसे का ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है l
इस वीडियो से पता चल रहा है कि मदरसे में पढ़ने वाले एक मासूम बच्चे के साथ बुरी तरह से मारपीट की गई तथा बच्चे का शरीर पूरी तरह से चोटों के निशान से भरा पड़ा है l बच्चे के परिजन मदरसे में पढ़ाने वाले शिक्षक एवं मौलवी पर अपना आक्रोश प्रकट कर रहे हैं l
मिली जानकारी के अनुसार यह वीडियो शनिवार रात का बताया जा रहा है। बच्चा मंदसौर का रहने वाला बताया जा रहा है तथा उसके परिजन उसी रात उसे वापस ले गए। परिजनों ने किसी भी प्रकार की शिकायत पुलिस को नहीं की है, लेकिन पुलिस ने वीडियो वायरल होने के बाद मामले को अपने संज्ञान में लिया है l
नाबालिक बच्चे के साथ बड़ी बर्बरतापूर्वक मारपीट की गई है l मदरसे के एक अन्य मौलाना हाफिज मोहम्मद रफीक ने बताया कि जिस शिक्षक को हमने पढ़ाने के लिए रखा था वह 20 दिन पहले ही आया था उसे सख्त हिदायत दी गई थी कि वह यहां पर बच्चों को पढ़ाने के दौरान किसी भी प्रकार की मारपीट नहीं करेगा। मारपीट का वीडियो सामने आने के बाद उस व्यक्ति को मदरसे से नौकरी से निकाल दिया गया है।
सूत्रों की माने तो मदरसा बिना अनुमति के संचालित हो रहा है। जिस भूमि पर इसका संचालन किया जा रहा है वह भूमि भी अतिक्रमण बताई जा रही है l इसके अलावा मदरसा बोर्ड में भी इसका पंजीयन नहीं है, ऐसा सूत्रों से जानकारी प्राप्त हो रही है। हालांकि अभी इन बातों की पुष्टि नहीं हुई है यह जांच का विषय है। मदरसे में शिक्षा देने वाला शिक्षक भी बड़नगर के पास एक गांब के रहने वाले हैं ।
