रतलाम फांसी लगाकर आत्महत्या करने वाले युवकों के परिजनों ने आज शहर के औद्योगिक पुलिस थाने के सामने जमकर प्रदर्शन किया। परिजनों ने शव को सड़क पर रख दिया। परिजनों का आरोप था कि युवक ने प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या की इसलिए प्रताड़ित करने वालो के खिलाफ कार्रवाई की जाए। पुलिस ने समझाइश देकर प्रदर्शन शांत कराया और उचित कार्रवाई का आश्वाशन दिया।
रतलाम के बिरयाखेड़ी निवासी अजय चौहान ने शनिवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।पुलिस ने पीएम करा कर परिजनों को शव सौंप दिया। परिजन आज सुबह बड़ी संख्या में रतलाम के औद्योगिक क्षेत्र थाना पहुंचे। जहां शव को थाने के सामने सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया ।परिजनों की मांग है कि मृतक ने आत्महत्या प्रताड़ना के चलते की है। प्रताड़ित करने वाले मदसोर जिले के निवासी है।प्रताड़ित करने वाले के बारे में मृतक ने अपने मोबाइल में वीडियो बनाकर रखा है। मोबाइल पुलिस के पास ही है।
बताया जा रहा है कि मंदसौर जिले के जिन लोगो पर मृतक के परिजन प्रताड़ना का आरोप लगा रहे है उन लोगो से मृतक का विवाद चल रहा था। इस विवाद में मन्दसौर के लोगो ने मृतक सहित उसके परिजनों के खिलाफ मन्दसौर में पुलिस प्रकरण दर्ज कराया हुआ है। काफी देर प्रदर्शन करने के दौरान मृतक के परिजनों ने पुलिस पर भी करवाई नही करने का आरोप लगाया। औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे लोगो को समझाया ओर उचित करवाई करने का आश्वाशन दिया। तत्पश्चात परिजनों ने प्रदर्शन समाप्त कर शव को लेकर चले गए।