रतलाम, IV NEWS । रविवार की सुबह मौसम सुहावना रहा। तेज बयार और हल्की हल्की बूंदाबांदी के बीच छोटे बड़े बच्चों से सजी सुबह में मित्र निवास रोड पर स्केटिंग का आयोजन हर एक को अचरज में डाल रहा था । हर एक खिलाड़ी ही मेन की तरह स्केटिंग करते हुए कंपीटिशन का हिस्सा बना था । दरअसल मध्यप्रदेश ओपन स्केटिंग प्रतियोगिता 2023 का आयोजन रतलाम में नेहरू स्टेडियम के पीछे, मित्र निवास रोड़ पर लाड़ली लक्ष्मी मार्ग पर हो हुआ । जिसमे लाडली लक्ष्मी बेटियों ने अपनी प्रतिभा से रूबरू करवाया ।


प्रतियोगिता में 313 खिलाड़ियों ने हिस्सेदारी की जिसमे ग्वालियर, जबलपुर, सतना , विदिशा, मंदसौर, नीमच, इंदौर भोपाल आदि जगह से बच्चे रतलाम प्रतियोगिता के लिए आए हुए है। *स्टेट लेवल की स्केटिंग कॉम्पिटिशन रतलाम रोलर स्केटिंग संस्था द्वारा करवाया गया था ।

सबसे बड़ी बात तो यह है कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए नगर निगम को जिस तरह की व्यवस्था करनी चाहिए थी वह नहीं कि गई । प्रतियोगिता में छोटे बड़े बच्चे एवं उनके अभिभावक आये हुए थे , बावजूद इसके निगम प्रशासन चलित शौचालय और पेयजल व्यवस्था तक नहीं कर सका जबकि नियमो के तहत तो प्राथमिक उपचार की व्यवस्था भी होनी चाहिए जो नही थी ।

You missed

error: Content is protected !!