रतलाम पुलिस ने आज बदमाशो का जुलूस निकाला। ये सभी बदमाश कुख्यात अपराधी है। इन बदमाशो को पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले में पकड़ा है।
अपराध करना पाप है , पुलिस हमारी बाप है जैसे नारे लगाते अपने कानों को पकड़े सड़क पर पुलिस की गिरफ्त में चल रहे ये है कुख्यात अपराधी।
इन बदमाशो ने बीते दिनों शहर में एक वारदात को अंजाम दिया था जिसमे एक सेवानिवर्त नगरनिगम कर्मचारी के घर मे लूट की वारदात की थी। शहर के दीनदयाल नगर क्षेत्र के ये नामचीन गुंडों की अनेको वारदात पुलिस के पास दर्ज हुई थी
पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार कर पैदल जिला न्यायालय में पेश किया । ये सभी आरोपी धारा 307 के मुलजिम है ।