रतलाम बालिका गृह से बीती रात को भागी तीन बालिकाओ में से दो बालिकाओ को खोज निकाला है। ये दोनों बालिकाएं गुजरात के बड़ोदा में मिली। वही एक बालिका की खोज जारी है।
बीती रात (17 जून ) मे कस्तूरबा नगर स्तिथ निवेदिता बालिका गृह युवा ब्रिगेड युवा उत्थान समिती की अधीक्षिका श्रीमती शांतु कटारा पति कालुराम जी मईडा उम्र 30 साल द्वारा बालिका निवेदिता गृह कस्तूरबा नगर रतलाम से रात्री मे तीन बालिकाओ द्वारा ताला खोलकर बिना बताये भाग जाने की सूचना दी गई थी। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।
उक्त तीनो बालिकाओ की तलाश के संबंध मे पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एंव अति. पुलिस अधीक्ष तथा नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन मे पुलिस टीम गठीत की गई जिसमे घटनास्थल के आसपास के सीसीटीव्ही कैमरे, रेल्वे स्टेशन व बस स्टेण्ड पर लगे सीसीटीव्ही कैमरो का अवलोकन किया। जिसमे उक्त बालिकाओ की रात्री तीन बजे के लगभग रेल्वे स्टेशन पर उपस्थिति पाये जाने पर संभावित समय के आधार पर रतलाम से आने जाने वाली ट्रेनो मे आरपीएफ की मदद से सरगर्मी से तलाश की गई उक्त तीन बालिकाओ मे से दो बालिकाओ को आज शाम 6. बजे आरपीएफ बड़ोदरा की मदद से बड़ोदरा स्टेशन पर दस्तयाब किया गया।शेष एक बालिका की तलाश की जा रही है, जिसे भी शिघ्र दस्तयाब किया जाएगा।बालिकाओ को खोजने मे औ क्षेत्र थाना प्रभारी राजेन्द्र वर्मा, उप.निरी. पंकज राजपूत, उप.निरी. हर्षेन्द्र दीक्षित , आर शोभाराम शर्मा, नब्बु डामोर, आर दीपकसिंह की सराहनीय भूमिका रही है।