रतलाम, IV NEWS । अनुशासन और कार्यकर्ताओं की कही जाने वाली सत्तारूढ़ दल जिला भाजपा में इन दिनों ग़दर मचा हुआ है । जिसका कारण भाजपा में कार्यकर्ताओं से लेकर वरिष्ठ नेताओं तक को हाशिए पर रख कर सिर्फ भाजपा जिलाध्यक्ष की मनमर्जी ही चल रही हैं ।
भाजपा जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह लूनेंरा की एकतरफा चलाई जा रही मनमर्जी के खिलाफ अब पार्टी कार्यकर्ता सड़क पर उतर आए हैं जो जिलाध्यक्ष हटाओ भाजपा बचाओ का नारा लगा कर अपनी नाराज़गी जता रहे हैं ।


जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह लूनेंरा की मनमर्जी ने पार्टी को व्यक्तिगत प्राइवेट लिमिटेड कंपनी बना दिया है जिसके कारण जिले के आलोट, धराड़ और रावटी में सैकड़ों भाजपा पदाधिकारियों ने अपने पद से इस्तीफे तक दे दिए हैं । बड़ी संख्या में भाजपा नेता और कार्यकर्ता रैली के रूप में शनिवार को रतलाम पहुंचे । कार्यकर्ताओ ने सबसे पहले भाजपा कार्यालय और पूर्व गृहमंत्री के पैलेस रोड स्थित आवास पर जिलाध्यक्ष हटाओ भाजपा बचाओ के स्टीकर चस्पा करें ।


पूर्व मंत्री को सौपा ज्ञापन
आक्रोश कार्यकर्ताओ ने पूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठारी को ज्ञापन के रूप में अपना मांग पत्र सौप कर अपनी पीड़ा बताई । कार्यकर्ताओ ने कहा भाजपा जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह लूनेंरा की मनमर्जी वाली कार्यशीली से कार्यकर्ताओं में पीड़ा है । जिलाध्यक्ष को यदि नही हटाया तो चुनाव में पार्टी को जिले भर में नुक्सान उठाना पड़ेगा ।


जाएंगे भोपाल
भाजपा कार्यकर्ता लक्ष्मण सिंह ने बताया संगठन को वीडियो जारी कर हमारी बात कह चुके है । आज पूर्व मंत्री हिम्मत जी कोठारी को भी कार्यकर्ताओ की पीड़ा बताई है । यदि 1 जुलाई तक हमारी बात नहीं सुनी तो बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भोपाल जाकर अपनी बात कहेंगे । हम भाजपा के है भाजपा के रहेंगे ।


कोठारी ने समझा दर्द
पूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठारी ने कार्यकर्ताओं को भरोसा दिलवाते हुए कहा संगठन कार्यकर्ताओ से ही चलते हैं । मैं कार्यकर्ताओ की नाराज़गी भोपाल संगठन को अवगत करवाऊंगा । इन कार्यकर्ताओ ने भाजपा नही छोड़ने और काम करते रहने की बात कह कर एक अच्छा संदेश दिया है ।

You missed

error: Content is protected !!