रतलाम नीमच के जैतपुरा फ़ंटे के समीप बदमाशों द्वारा पुलिस पर फायरिंग कर अपने लुटेरे साथियो छुड़ाकर ले जाने वाले बदमाशो की खोज में रतलाम पुलिस भी आज सुबह से सक्रिय थी। रतलाम पुलिस को सूचना मिली थी कि बदमाश बंजली क्षेत्र में किसी रिश्तेदार के यहां छिपे हुए है। सूचना पर रतलाम रेंज के डीआईजी मनोज सिंह के नेतृत्व में रतलाम पुलिस ने नाकाबंदी की। लेकिन पुलिस की नाकेबंदी के पहले ही बदमाश भाग निकले। बदमाशो की फॉयरिंग में सहायक उपनिरीक्षक को गोली लगी थी। बदमाशो पर डीआईजी ने तीस तीस हजार का ईनाम घोषित किया है।फरार आरोपियों में लखन पिता राजू बावरी,नरेंद्र बावरी , दीपक बावरी है। ये बदमाश फरार होने के बाद बीती देर रात को अपने एक रिस्तेदार के यहां बंजली क्षेत्र में एक स्कार्पियो वाहन सेआये थे। और इसकी सूचना रतलाम पुलिस को मिली थी।
रतलाम पुलिस बंजली में जिस रिशेतदार के यहां बदमाश रुके थे उनको पूछताछ के लिए अपने साथ लेकर आई। पुलिस की नाकाबन्दी में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाका, नगर पुलिस अधीक्षक हेमन्त चौहान, सैलाना थानाप्रभारी अयूब खान, औद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी राजेन्द्र वर्मा, सहित भारी पुलिस बल था।
उलेखनीय है कि नीमच के समीप करीब 4 किलोमीटर दूर जेतपुरा फंटे के समीप बुधवार देर रात एक घटना घटी। राजस्थान निंबाहेड़ा थाने की पुलिस जब पिपलिया मंडी से लूट के तीन आरोपियों को अपने साथ राउंडअप कर ले जा रही थी। इस बीच नीमच के जेतपुरा फ़ंटे पर गिरफ्तार आरोपियों के साथी दो बदमाश पल्सर बाइक पर आए और पुलिस की गाड़ी को ओवरटेक कर रोक दिया। इसके बाद बदमाशों ने गिरफ्तार आरोपियों को छुड़ाने के लिए पुलिस से धक्का-मुक्की की। इस दौरान गिरफ्तार आरोपियों में से एक ने सब इंस्पेक्टर नारूलाल मेघवाल की सर्विस रिवाल्वर निकालकर उनकी जांग पर गोली मार दी। पुलिस हरकत में आती इतने में दोनों बदमाशो ने तीनों आरोपीयों के साथ सब इंस्पेक्टर की सर्विस रिवालर और एक 12 बोर की बंदूक लेकर मौके से फरार हो गए थे। सूचना मिलते ही नीमच ओर राजस्थान पुलिस भी मौके पर पहुंची। घायल सब इंस्पेक्टर नारू लाल मेघवाल को जिला अस्पताल पहुंचाया गया।
जिन्हें प्राथमिक उपचार देने के बाद उदयपुर रेफर कर दिया गया। वही पुलिस के आला अधिकारियों ने बदमाशों की सर्चिंग के लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया था। इस घटना के बाद डीआईजी ने फरार बदमाशो पर 30 30 हजार का इनाम घोषित किया है ।फरार आरोपियों में लखन पिता राजू बावरी,नरेंद्र बावरी , दीपक बावरी है।