नीमच। शहर के सबसे व्यस्ततम सड़क व कैंट थाने के ठीक सामने उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक महिला ने उसके बैग से 500-500 रुपए के नोट उड़ाना शुरू कर दिए।
यह नजारा देख हर कोई अचंभित रह गया। राहगीर अपने अपने वाहन रोक नोट उड़ा रही महिला को देखने लगे। जिससे वहां जाम की स्थिति बन गई। यह देख पुलिस को मोर्चा संभालाना पड़ा और भीड़ को तीतर-बितर किया।
यह वाकया गुरुवार रात का है।दरअसल नीमच शहर के राजीव नगर निवासी 50 वर्षीय एक महिला रात करीब 8 बजे कैंट थाने पहुँची और अचानक अपने बैग से 500-500 रुपए के नोट बीच सड़क पर उड़ाने लगी। नोटों की बारिश होती देख राहगीर अचरज में पड़ गए। वाहन रोक महिला का यह हाई वाल्टेज ड्रामा देखने लगे। जिससे दोनों की सडके जाम हो गई। महिला ने बताया कि पुलिस द्वारा उसकी सुनवाई नहीं की जा रही थी। आवेदन पर कार्रवाई के लिए रिश्वत मांगी जा रही थी। इसीलिए महिला ने थाने पहुंचकर पुलिस के सामने नोट उड़ाए। महिला का आरोप है कि उसके सगे बेटे ने एक साल पहले उसके साथ मारपीट की थी।
पुलिस में शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसलिए उसे मजबूरन यह कदम उठाना पड़ा।
हालांकि मामले पुलिस की ओर से कोई अधिकृत बयान नहीं आया है। वहीं अन्य जानकारी से पता चला कि महिला आए दिन इस तरह के हाई वाल्टेज ड्रामे करती रहती है ।महिला के बारे में जानकारी निकाली गई है , ये महिला लंबे समय से आए दिन ऐसे ही करती रहती हैं । कही ना कही इसका कुछ हंगामा रहता ही है । सभी विभाग इससे परेशान है । इसकी मानसिक स्तिथि ठीक नही बताई जाती है ।