रतलाम सेमलिया में रामनवमी के जुलूस के दौरान पुलिस के सामने दो पक्षों में हो गई दे दना दन विवाद की वजह पंचायत चुनाव रंजिश पंचायत चुनाव हु 1 महीनों बीत गए लेकिन अभी तक पंचायत चुनाव में हुई रंजीत युवा थमने का नाम नहीं ले रहे हैं बीती रात नामली थाना क्षेत्र के ग्राम सेमलिया में रामनवमी जुलूस के दौरान दो पक्ष आपस में विवादित हो गए और फिर भूल गए मौके पर मौजूद पुलिस के सामने ही दोनों ने एक दूसरे पर जमकर लात घुसा चलाने लगे।

मामला सेमलिया गांव का है रामनवमी का जुलूस निकल रहा था इस दौरान वर्तमान सरपंच मनोज चौहान और पंचायत चुनाव में दूसरी तरफ से चुनाव लड़ने वाले राकेश चंद्र के समर्थक महेश में कहासुनी हो गई। यह कहासुनी दोनों पक्षों के बीच विवाद में बदल गई इस विवाद को वहां मौजूद पुलिस के जवान ने समझा कर शांत कराने का प्रयास किया लेकिन अगले ही पल दोनों पक्षों में हाथापाई हो गई और दोनों तरफ से जमकर लात घुसा चले स्थिति बिगड़ने की जानकारी मिलने पर नामली थाना प्रभारी प्रीति कटारा पुलिस के साथ सेमलिया पहुंची दोनों पक्षों को शांत कराया दोनों पक्षों को थाने लेकर पहुंच गई थाना प्रभारी के मुताबिक विवाद की वजह पंचायत चुनाव में हुई रंजिश को लेकर वर्तमान सरपंच और सरपंच पद का चुनाव लड़े व्यक्ति के समर्थक के बीच बोलचाल हुई और उसी ने एक छोटे से विवाद को यहां तक ला दिया पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ कड़ी करवाई करते हुए 16 लोगो के खिलाफ मामला दर्ज किया है। ओर लभगभ सभी आरोपियों को गिरप्तार भी कर लिया है जहाँ आज इन सभी को न्यायालयात में पेश किया गया जहां से सभी को जेल भेज दिया गया।

By V meena

You missed

error: Content is protected !!