रतलाम, ivnews । अपने आप को कपड़ा व्यापारी बता कर ट्रेनों में सफर करने वाला युवक जहर खुरानी का कुख्यात अपराधी है । आरोपी को रेलवे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । खबर के मुताबिक यह आरोपी उत्तरप्रदेश के बदायूं का रहने वाला मुकद्दर अली है , जो ट्रेनों में सफर कर पहले यात्रियों से दोस्ती करता है फिर तरल पदार्थों में नशे की गोलियां डाल कर पिला देता था । यात्री को नशा चढ़ते ही वह लूट चोरी जैसी बारदातो को अंजाम दे कर अपने मनसूबे पूरे कर लेता था ।
बताया जाता हैं कि आरोपी मुकद्दर अली जहर खुरानी और जुंआ गैंगस्टर एक्ट के पंजीकृत आरोपी है । जो अपने आप को कपड़ा व्यापारी बताता है । बताया जाता हैं कि 28 फरवरी 2023 को निजामुद्दीन ट्रेन में गाजियाबाद निवासी यात्री आंनद सिंह यात्रा कर रहे थे , तभी मथुरा रेलवे स्टेशन पर आरोपी मुकद्दर अली मिला और ट्रेन में ही दोस्ती हुई । खाने पीने की चीजें भी ली । इसी दौरान आरोपी ने नशे की गोली वाइट्राब्रेन टेन टेबलेट पानी में डाल दी , पानी पीने से फरियादी आंनद सिंह को नींद आ गई , तभी आरोपी ने मोबाइल फोन और आभूषण चुरा लिए थे ।
उक्त वारदात का प्रकरण रतलाम जीआरपी में दर्ज हुआ था , तभी से पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी । जीआरपी थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है । थाना प्रभारी लोकेंद्र सिंह हिहोर ने बताया (देखे वीडियो)