महापौर और आम आदमी पार्टी की प्रदेशाध्यक्ष रानी अग्रवाल से IV NEWS की खास बातचीत

रतलाम iv news होने वाले विधानसभा चुनाव में मध्यप्रदेश में इस मर्तबा आम आदमी पार्टी भी पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ेगी । पार्टी प्रदेश की 230 सीटों पर चुनाव लड़ कर 150 सीटें जीत कर सरकार बनाएगी ।

यह बात आम आदमी पार्टी की प्रदेशाध्यक्ष एवं सिंगरौली की महापौर रानी अग्रवाल ने iv news से चर्चा करते हुए कही। उन्होंने कहा प्रदेश में आम आदमी पार्टी ने प्रदेश से बूथ स्तर तक संगठन तैयार कर लिया है । प्रदेश में करीब 10 लाख लोग सदस्य बन चुके है । और अभी सदस्यता अभियान चल रहा है । एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा हमारा मुकाबला राजनेतिक दलों से नहीं जनता से होता है , जनता को काम चाहिए , जनता ने आम आदमी पार्टी का काम देखा है । दिल्ली में रोजगार, स्वास्थ्य, शिक्षा, विकास हर स्तर पर तेजी से कम किया जा रहा , यही काम अब पंजाब में भी शुरू हो गया है । आम आदमी पार्टी मध्यप्रदेश में भी दिल्ली के रोलमॉडल को लेकर जनता के बीच जा रहा है , प्रदेशाध्यक्ष होने के नाते मेरा प्रदेश में दौरा चल रहा है । दिल्ली का रोलमॉडल गुजरात में क्यो नही चला ? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा गुजरात मे भी 5 एमएलए हमारे है , अगली बार हमारी सरकार वहां होगी । प्रदेशाध्यक्ष रानी अग्रवाल ने कहा भाजपा और कांग्रेस के कई नेताओं से बातचीत चल रही हैं, हमारी पार्टी सर्वे और अपनी नीति पर ही प्रवेश देती हैं ।

You missed

error: Content is protected !!