रतलाम ग्राम बड़ोदिया में एक नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को राउण्ड अप कर लिया है।

नामली पुलिस थाना क्षेत्र के ग्राम बड़ोदिया में बीती रात को एक बालिका अपनी नानी के साथ घर के पास सो रही थी। रात को गाव का ही निवासी 28 वर्षीय राजेन्द्रसिंह ने बालिका को उठा ले गया और पास के खेत मे ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म कर बालिका को वापस लेकर उसले घर के सामने छोड़कर भाग गया।

बालिका के रोने की आवाज पर परिजन जागे। बालिका ने घटना की जानकारी परिजनों को दी। बालिका के परिजन बालिका को देर रात को ही रतलाम चिकित्सालय लेकर आये। यहां डॉक्टर ने परीक्षण के उपरांत दुष्कर्म पाए जाने पर सूचना पुलिस को की। नामली पुलिस हरकत में आई। पीड़ित बालिका के परिजनों के बयान के बाद पुलिस ने दुष्कर्म करने वाले 28 वर्षीय राजेन्द्रसिंह को राउण्ड अप कर लिया। फिलहाल बालिका रतलाम के एमसीएच में भर्ती है।

By V meena

You missed

error: Content is protected !!