सैलाना, IV NEWS | ढाबो की आड़ में जिले में जगह जगह अवैध शराब का कारोबार धडल्ले से चल रहा है । जावरा पुलिस ने भी शराब के अवैध कारोबार में लगे ढाबो के संचालको को वेनकाब किया था । शनिवार को सैलाना थाना प्रभारी अयूब खान ने सैलाना व आसपास संचालित होने वाले होटल ढाबो की आकस्मिक जांच दलबल के साथ पहुँच कर की । पुलिस को मधुवन ढाबा संचालक भेरू पुत्र भागीरथ भोई निवासी सैलाना से 18 बियर तथा रूद्र ढाबे के संचालक निर्मल बद्रीलाल निवासी सैलाना से अवैध 12 बियर, आठ क्वार्टर जप्त किये।


इसी तरह गांब कोटड़ा मे कच्ची शराब एक केन भरी हुई महुआ लहान नष्ट कर आरोपित मालिया मईड़ा के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया। सभी आरोपियो के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया। थाना प्रभारी अयूब खान ने बताया की जांच हर दिन चलती रहेगी। शुक्रवार को भी अडवानिया,सकरावदा, धबाई खेडी, खाखरा कुडी, रामगड, बोरपाडा आदी ठिकाने पर दबिश देकर अवैध शराब जप्त की थी ।

You missed

error: Content is protected !!