रतलाम ( ivnews ) रेलवे में वरिष्ठ डीओएम के पद पर कार्यरत रहे अजय ठाकुर रेलवे सेवा में 34 वर्षों की उत्कृष्ट एवं अनुकरणीय सेवा पूर्ण करने के उपरांत 31 अक्टूबर को सेवानिवृत्त हुए। गुरुवार शाम भारतीय स्टेट बैंक परिवार ने उनके कार्यालय पहुँचकर उनका हार्दिक सम्मान किया.

इस अवसर पर अजय ठाकुर ने कहा कि प्रारम्भ से ही उनका तथा उनके परिवार का विश्वास भारतीय स्टेट बैंक पर रहा है। उन्होंने बैंक के वरिष्ठ पेंशनर्स का विशेष उल्लेख करते हुए कहा कि बैंक व रेलवे अधिकारियों एवं कर्मचारियों के बीच सदैव उत्तम तालमेल रहा है, जो सहयोग एवं विश्वास का प्रतीक है।

कार्यक्रम में भारतीय स्टेट बैंक के प्रशांत डोडिया ने अजय ठाकुर को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि रेल सेवाओं में आपका योगदान प्रेरणादायी रहा है। बैंक परिवार आपके सहयोग व स्नेह को सदैव स्मरण रखेगा।

कार्यक्रम में बैंक परिवार की ओर से राजकुमार सोनगरा, शुभम वागरेचा, पीयूष चौधरी, अजय शर्मा, कीर्तिकुमार एवं रवि कटारिया सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।. इसी तरह से स्टेट बैंक आफ इंडिया पेंशनर्स मित्र मंडल रतलाम के अध्यक्ष राजेश कुमार तिवारी, सचिव भूपेंद्र चेचानी,उपाध्यक्ष रविन्द्र ठाकुर, महेंद्र डोडिया, नरेंद्र डोडिया ने ठाकुर के कार्यालय पर पहुंचकर शाल-श्रीफल तथा फुल माला पहनाकर उनके उज्जवल भविष्य और स्वस्थ जीवन की कामना की!

By V meena

You missed

error: Content is protected !!